CG Election 2025: टिकट की आस में नामांकन पत्र खरीद रहे दावेदार, भाजपा-कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

CG Election 2025: टिकट की आस में नामांकन पत्र खरीद रहे दावेदार, भाजपा-कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मेयर व पार्षद पद के लिए अब तक दोनों ही प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। इसके बाद भी मेयर व पार्षद के लिए दावेदारी करने वाले नेता नामांकन फॉर्म ले चुके हैं। इनमें हाल ही में महापौर रहीं हेमा देशमुख के पति व पूर्व महापौर सुदेश देशमुख भी शामिल हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो मेयर व पार्षद के लिए तय नामों की घोषणा 24 जनवरी तक होने की संभावना है। मेयर के नाम को लेकर हाईकमान में मंथन जारी है, तो वहीं पार्षद प्रत्याशियों को लेकर कुछ वार्डों में पेंच फंसा हुआ है।

गुरुवार शाम तक महापौर के लिए सात लोगों ने नाम निर्देशन फॉर्म ले लिया है, जिमसें दो कांग्रेस समर्थित हैं, वहीं एक आम आदमी पार्टी से तो चार निर्दलीय शामिल हैं। मतलब अब तक किसी भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने मेयर के लिए नामांकन फॉर्म नहीं लिया है। 51 वार्डों में पार्षदों की बात की जाए तो अब तक 61 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन फॉर्म लिया है, जिसमें 12 भाजपा समर्थित, 24 कांग्रेस, 4 निर्दलीय और एक आदमी पार्टी फार्म लिया है। इनमें से एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने नामांकन फार्म जमा भी करा दिया है।

डिजिटल प्रचार भी शुरू

एक तरफ तो बड़े प्रमुख दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, तो दूसरी ओर निकाय चुनाव में भाग लेने की उम्मीद लगाए बैठे उम्मीदवारों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। इनमें निगम से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवार भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh Municipal Election: बीजेपी ने की प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति, इन दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें List

यहां उम्मीदवारों की अधिकता

राजनांदगांव नगर निगम के लिए मेयर का पद अनारक्षित है, इसके साथ ही राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री व विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का भी क्षेत्र है। इस वजह से भी यहां दोनों दल के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों की लंबी कतार लगी हुई है। विधानसभा चुनाव में भी सबसे अधिक प्रत्याशी राजनांदगांव विस में थे। इस वजह से यहां दो ईवीएम मशीन लगाने की जरूरत पड़ गई थी।

आप व शिवसेना की भी तैयारी

निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी और शिवसेना भी दमखम दिखाने की तैयारी में है। आम आदमी की ओर से जहां महापौर पद के लिए नामांकन फार्म लिया गया है, वहीं पार्षद के लिए नामांकन फार्म लिए जा रहे हैं। वहीं शिवसेना की ओर से भी मेयर और दर्जनभर वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों के उतरने की संभावनाज जताई जा रही है। ऐसे में राजनांदगांव निगम चुनाव बेहद रोचक होने वाला है।

मेयर के लिए अब तक सात लोगों ने और पार्षद के लिए 61 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन फॉर्म लिया है। इनमें से एक पार्षद उम्मीदवार ने फॉर्म जमा भी करा दिया है। – खेमलाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग अफसर

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *