अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने वीर सावरकर उद्यान अर्जुनलाल सेठी नगर से आरसीसी के नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह नाला अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 4 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। भदेल ने इस दौरान पूजा अर्चना कर विधिवत शिलान्यास किया। इस दौरान भदेल ने आमजन व अतिक्रमियों से अपील भी की और कहा कि पानी के स्रोत अधिक आबादी के कारण बंद हो चुके है और बरसात के दिनों में परेशानी लोगों को होती है। अजमेर दक्षिण में जो नाले है, उनका पक्का निर्माण कराने की सोची, ताकि कोई अतिक्रमण न करे और प्राकृतिक बहाव में बाधा नहीं डाल सके। इसके लिए दस करोड़ लगा चुके है और अब इसी नाले में चार करोड़ की लागत से निर्माण हो रहा है। अनिता भदेल ने कहा… अजमेर शहर के जो नागरिक मेरी बात सुन रहे है और भूमि का कारोबार करने वाले सुन रहे है। उनसे मेरी हाथ जोड़ कर विनती है, प्रार्थना है, कि कम से कम ये जो जल संरचनाएं है, उनको तो कम से बख्श दें। उनकी सफाई के मार्गों को छोड़ दें। अक्सर देखा है कि एस्केप चैनल और यहां पर भी, नाले की दीवारें बना दी है, अब जिसकी दीवार के पास मकान है, वो धीरे धीरे अपनी बाउन्ड्रीवॉल खसकाता हुआ नाले की दीवार के ऊपर से ही अपना मकान चुनना शुरू कर देगा, वो ये भूल जाते है कि ये जमीन जायदाद हम सब यही छोड़ कर जाने वाले है, कोई लेकर के नहीं जाने वाला। भदेल ने कहा कि अतिक्रमण होने से परेशानी जनता को ही होती है। क्यों कि अतिक्रमण होने पर फिर नालों की सफाई नहीं होगी, सफाई कर्मचारियों को कोई रास्ता नहीं मिलेगा। इसलिए आमजन से अपील है कि कम से कम नालों की जगह छोड़ दें। बरसात भी जरूरी है और बरसात के पानी को रास्ता भी चाहिए ताकि वह बहकर जा सके। इसलिए इन रास्तों को छोड़कर अपना निर्माण करें। ………. पढ़ें ये खबर भी… अजमेर का गुलाबबाड़ी फाटक बंद, 11-12 को प्रभावित रहेगा रेल-यातायात: आरयूबी निर्माण के कारण लिया ब्लॉक; कईं ट्रेनों का मार्ग बदला, कुछ को किया रद्द अजमेर में गुलाबबाड़ी रेल फाटक (एलसी-44) को शनिवार से स्थायी रूप से बंद कर दिया गया। ओवर ब्रिज और अंडरपास निर्माण के कारण ऐसा फैसला लिया गया। इसके लिए यहां का ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है। वहीं यहां पर आरयूबी निर्माण के लिए 11 रेलवे की ओर से ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण 11 व 12 दिसंबर को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 11 दिसंबर को 9 बजे से 11 बजे तक तथा 12 दिसंबर को 7.15 बजे से 19.15 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। पूरी खबर पढ़ें


