सब प्रकार के राग-द्वेष को खत्म कर कांग्रेस मजबूत करेंगे:उदयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर ने संभाला कार्यभार, बोले SIR में 25 लाख मतदाताओं के नाम काटना चाहते

सब प्रकार के राग-द्वेष को खत्म कर कांग्रेस मजबूत करेंगे:उदयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर ने संभाला कार्यभार, बोले SIR में 25 लाख मतदाताओं के नाम काटना चाहते

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के सदस्य रहे उदयपुर देहात के नव निर्वाचित अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि हम सब प्रकार के राग द्वेष को खत्म करके एक जाजम पर बैठकर कांग्रेस को मजूबत बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा एसआईआर में 25 लाख मतदाताओं के नाम काटना चाहती है और हमे इसके लिए दिन रात काम कर नाम जुड़ाने होंगे। मीणा आज उदयपुर के देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने को लेकर सूरजपोल स्थित आर.एम.वी. सभागार में हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मीणा ने कहा कि हम सबका एक ही लक्ष्य होगा कि पार्टी को ताकत कैसे दें सकते है। हमारे कार्यकर्ता की उम्मीद को कैसे पूरा कर सकते है, उसकी सुनवाई हो। कार्यकर्ताओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे
मीणा ने कहा कि मै कभी मोबाइल बंद नहीं रखता हूं। आधी रात में भी बात करता हूं। किसी कारण से बात नहीं हुई हो पाती तो उसे रिटर्न कॉल करके बात करता हूं। हम कार्यकर्ताओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे जनता और कार्यकर्ता के सुख-दुख में साथ रहेंगे। कोई कितना ही बड़ा हो पार्टी की बात माननी पड़ती रघुवीर मीणा ने कहा कि पार्टी में चाहे कितने ही बड़े पद पर आदमी रहा हो लेकिन उसे पार्टी की बात माननी होगी और मेरे लिए भी यही रहा है। मै कई पदों पर रहा लेकिन पार्टी ने यह जिम्मा दिया और पार्टी का आदेश सर्वोपरी होता है। मै भी उनके फैसले के आगे ना नहीं कर पाता हूं। हमे उनकी उम्मीद पर खरा उतरना है राजनीति में वर्चस्व की लड़ाई तो होती है उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई साधु संत तो है नहीं, वर्चस्व की लड़ाई तो हर जगह प्रयास होते है कोई कामयाब होता कोई नहीं होता। पार्टी के हित को लेकर काम करेंगे उसमें कोई समझौता नहीं होगा। 25 लाख लोगों के नाम काटने की तैयारी
एसआईआर को लेकर हमे काम करना है। भाजपा नाम काटना चाहती है खासकर ग्रामीण, किसान मतदाता पर हमे फोकस करना है और उनका एसआईआर कराना है। हमारी डयूटी बनती है कि आप राहुल गांधी बनकर घर-घर जाकर इस पर काम करें और कम समय में इसे पूरा कराए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में 25 लाख लोगों के नाम काटने की तैयारी है, हमे मेहनत करनी है। ​​​​​​दोनों विधायक नहीं आए
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के उदयपुर जिले के देहात इलाके से आने वाले दोनों विधायक नहीं आए। खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार और मावली विधायक पुष्करलाल डांगी नहीं दिखे। इसके अलावा सांसद का चुनाव लड़े ताराचंद मीणा भी नहीं दिखे। पूर्व अध्यक्ष आए
कार्यक्रम में उदयपुर देहात के पूर्व अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, लालसिंह झाला भी शामिल हुए। शहर अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ सहित कई नेताओं और कार्यकर्ता की उपस्थिति के बीच जिले भर से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीणा का स्वागत किया। चौधरी-राय मशवरा कर शीर्ष नेतृत्व ने अध्यक्ष बनाया देहात जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत सभी की राय मशवरा कर शीर्ष नेतृत्व ने रघुवीर सिंह मीणा को उदयपुर देहात जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है और अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम सभी एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करें। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सलूंबर जिला कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष परमानंद मेहता, उदयपुर के पूर्व देहात अध्यक्ष ख्याली लाल सुहालका, पीसीसी उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, पीसीसी महासचिव राज सिंह झाला, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, बड़ी सादड़ी पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ शंकर यादव, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व मंत्री जगदीश राज श्रीमाली, पूर्व विधायक बसंती देवी मीणा, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पीसीसी सचिव दिनेश श्रीमाली, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या, शहर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *