राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और ग्रामीण जनों ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा। इसमें अघोषित बिजली कटौती से हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए तीन दिन में समस्या का समाधान न होने पर चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से किसान, छात्र और आम नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर बिजली समस्या का निराकरण नहीं किया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान संगठन भोपाल-इंदौर नेशनल हाईवे-46 पर चक्काजाम करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की कटौती से किसानों की सिंचाई व्यवस्था बाधित हो रही है। रबी फसलों की बुवाई के समय पर्याप्त बिजली न मिलने से खेतों का काम रुक रहा है। इसके अतिरिक्त, छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के वादे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है और जनता को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद सिंह गुर्जर, मदरूप सिंह सोनगिरा, हरियाणा सिंह मीणा, नरेंद्र रुवाला सहित कई ग्रामीण जन और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने दोहराया कि यदि तीन दिनों में बिजली कटौती की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस दौरान “जय किसान, जय कांग्रेस” के नारे भी लगाए गए।


