खंडवा जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी कई गांव और बूथों तक निर्धारित फॉर्म नहीं पहुंच पाए हैं। मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तमपालसिंह पुरनी ने शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने कहा, एसआईआर फॉर्म अभी तक बूथों तक नहीं पहुंचे हैं। इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए। अन्यथा आगे की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की रहेगी। बता दें कि जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जो 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची का शुद्धिकरण कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। इस प्रक्रिया के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करेंगे, जिसके आधार पर अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी। लेकिन इस बीच सर्वे के लिए निर्धारित फॉर्म का बूथों तक न पहुंच पाना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। अब जिला कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। यह है पूरा कार्यक्रम


