एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र की पुरानी बस्ती में एक धार्मिक स्थल के सामने स्थित एक प्रोपर्टी की बाउंड्रीवाल तोड़ने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर वार्ष्णेय समाज में आक्रोश है। समाज के सदस्यों ने कोतवाली नगर पहुंचकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। बाउंड्रीवाल तोड़ने का आरोप मोहल्ले के ही सागर जैन पुत्र सत्येंद्र जैन पर लगा है। वार्ष्णेय समाज का कहना है कि इस भूमि का उपयोग धार्मिक आयोजनों के लिए किया जाता है और सागर जैन ने इस पर कब्जा करने की नीयत से तोड़फोड़ की है। वार्ष्णेय समाज के अध्यक्ष धीरेन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि पुरानी बस्ती में उनके समाज का एक मंदिर है, जिसके सामने यह खाली जगह है। इस जगह पर अक्सर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि एक खाली जगह में बाथरूम की बाउंड्री तोड़ी गई है और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


