Pakistan Super League: कराची किंग्स की 4 विकेट की जीत में शतकवीर जेम्स विंसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें इस शानदार पारी के लिए कराची किंग्स की ओर से इनाम के तौर पर हेयर ड्रायर दिया गया, जिसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है।
Pakistan Super League: IPL 2025 के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेला गया। कराची किंग्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करते हुए पहले मुल्तान सुल्तांस को निर्धारित 20 ओवर में 234/3 रन पर रोका, वहीं जवाब में जेम्स विंसी की तूफानी शतक (101 रन, 43 गेंद, 14 चौके और 4 छक्के) और खुशदिल शाह के आकर्षक अर्द्धशतक (60 रन, 37 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) से कराची किंग्स ने 19.2 ओवर में 236/6 का स्कोर बना लक्ष्य हासिल कर लिया।
कराची किंग्स की 4 विकेट की इस जीत में शतकवीर जेम्स विंसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें इस शानदार पारी के लिए कराची किंग्स की ओर से इनाम के तौर पर हेयर ड्रायर दिया गया, जिसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा की फॉर्म ने बढ़ाई मुंबई की टेंशन, 5 बार के चैंपियन कप्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
कराची किंग्स की ओर से जब जेम्स विंसी को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए हेयर ड्रायर दिए जाने संबंधी वीडियो सोशल पर शेयर किया तो तमाम क्रिकेट प्रशंसकों को यकीन करना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग और कराची किंग्स को क्रिकेट फैंस ट्रोल करने लगे।
क्रिकेट फैंस से ज्यादा सुरक्षाकर्मी
मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच मुकाबला 12 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दर्शकों की संख्या बेहद कम थी, जबकि टूर्नामेंट में लगे सुरक्षाकर्मियों की संख्या अधिक थी। इसको लेकर पाकिस्तान के पत्रकार ने खुद ही सोशल मीडिया पर दावा करते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पीएसएल में 6700 सुरक्षाकर्मियों थी जबकि दर्शकों की संख्या 5000 ही थी।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.