सागर जिले में कलेक्टर संदीप जीआर ने कार्यों के प्रति लापरवाही और आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर 28 ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले इन सचिवों पर ₹250 प्रतिदिवस के मान से जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि 3 दिन के अंदर सरकारी खाते में जमा करने का आदेश जारी किया गया है। सचिवों का यह कार्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उल्लंघन माना गया है। इन जनपद पंचायतों के सचिवों पर हुई कार्रवाई लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उल्लंघन
कलेक्टर ने बताया कि इन सचिवों द्वारा आवेदनों का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया। सचिव के द्वारा आवेदन को विलंब करने पर दंड स्वरूप ₹250 प्रतिदिवस के मान से जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया है।


