छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में बारिश के दौरान दो बच्चों ने 5 साल के बच्चे की जान बचाई थी। बच्चा नाले के बहते पानी में डूब रहा था, तभी दोनों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे बाहर निकाला। जहां कलेक्टर ने उन बच्चों से भेंट करन उनका सम्मान किया। घटना 24 सितबंर की है। पंडरीपानी प्राथमिक स्कूल के पास बारिश के कारण बालसमुंद नाले में पानी भर गया था। इस दौरान वहां खेलते-खेलते एक 5 साल का बच्चा दादू मिंज नाले में गिर गया और बहते पानी में डूबने लगा। इस दौरान वहां रहने वाले राकेश मिंज और आर्यन खेस ने उसे देखा और बिना किसी डर के नाले में कूदकर उसे दादू को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जिससे उसकी जान बच गई। मंगलवार को उन बच्चों को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और स्कूल के प्रधान पाठक कलेक्टर से मुलाकात कराने लेकर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने उनसे भेंट करते हुए उनकी बहदुरी की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे बच्चे हमारे समाज के लिए प्रेरणा है। राज्य वीरता पुरस्कार के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा
इस दौरान कलेक्टर ने बातचीत करते हुए जब बच्चों से पूछा कि उन्हें क्या चाहिए, तो उन्होंने चॉकलेट मांगी। कलेक्टर ने कुछ और मांगने कहा, तो बच्चों ने साइकिल की मांग की। जहां कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दोनों बच्चों के नाम राज्य वीरता पुरस्कार के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए।


