डूंगरपुर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत घर-घर सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहर के दो बूथों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से कार्य की जानकारी ली और मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण व कार्यक्रम के बारे में बताया। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उज्जवल जैन के साथ डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 194 (महात्मा गांधी राजकीय स्कूल) और 195 (वाल्मीकि समुदाय भवन, प्रगति नगर) बूथों का दौरा किया। उन्होंने बूथ स्तरीय अधिकारियों देवीलाल खांट और कुमार पंड्या से जानकारी ली। डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने घर-घर सर्वे का निरीक्षण किया, देखें फोटोज… निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने प्रोजेनी मैपिंग, गणना प्रपत्र वितरण और एसआईआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण, भरने की प्रक्रिया तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर दिनेश चंद्र धाकड़ ने भी डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 190 और 191 (नवाडेरा) के बूथ स्तरीय अधिकारियों का फील्ड निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेनी मैपिंग, गणना प्रपत्र वितरण और एसआईआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी और निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


