कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं, बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद सवाल-जवाब करेगा BCCI

कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं, बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद सवाल-जवाब करेगा BCCI

Gautam gambhir, India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीम की हार के बाद टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि इस दौरे पर टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म रही है, लेकिन सवाल गंभीर पर उठ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलया दौरे से पहले टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज है। एक रिपोर्ट के तहत, बीसीसीआइ भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को लेकर जल्द गंभीर से बातचीत करेगा।

12 जनवरी को होगी बोर्ड मीटिंग

बीसीसीआइ ने 12 जनवरी को मुंबई बोर्ड की विशेष जनरल मीटिंग (एसजीएम) बुलाई है। इस बैठक के दौरान बोर्ड के कुछ पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। रिपोर्ट के तहत, इस बैठक के दौरान कोच गंभीर और भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ पर भी बातचीत की जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी पर टिका भविष्य

हालांकि बोर्ड अभी गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगा क्योंकि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी है। सूत्रों के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और बीसीसीआइ ऐसे में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करेगा। हालांकि बोर्ड के अधिकारी भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी खफा हैं। गंभीर के प्रदर्शन का सही आंकलन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किया जाएगा। यदि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, तब बोर्ड गंभीर के भविष्य पर कोई फैसला कर सकता है।

गावस्कर ने उठाए सपोर्ट स्टाफ पर सवाल

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोच गंभीर के अलावा सपोर्ट स्टाफ पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, आपका कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था? बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच क्या कर रहे थे? न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम 46 रन पर सिमट गई और हमें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल तो पूछना ही चाहिए कि आप लोग आखिर क्या कर रहे हो? आखिर क्यों हमें सुधार देखने को नहीं मिल रहे हैं।

विराट -रोहित के बारे में बोर्ड करेगा चयनकर्ताओं से होगी बात

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य और संन्यास के बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआइ सचिव देवाजीत सेकिया जल्द मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से विराट और रोहित के भविष्य के बारे में बातचीत करेंगे। भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के साथ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया सत्र शुरू हो जाएगा। इस सीरीज तक रोहित शर्मा की उम्र 38 और विराट कोहली की 36 साल होगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *