CISCI Marksheet and Certificate Format Changes: बदला मार्कशीट और सर्टिफिकेट का फॉर्मेट, बोर्ड ने कहा छात्रों की सहूलियत के लिए अब एक ही…

CISCI Marksheet and Certificate Format Changes: बदला मार्कशीट और सर्टिफिकेट का फॉर्मेट, बोर्ड ने कहा छात्रों की सहूलियत के लिए अब एक ही…

CISCI Marksheet and Certificate Format Changed: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) ने मार्कशीट और सर्टिफिकेट के फॉर्मेट में बदलाव किया है। 10वीं (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और 12वीं (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) के मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक साथ कागज में प्रकाशित हुए। इससे पहले सर्टिफिकेट और मार्कशीट की अलग अलग कॉपी अलग शीट पर तैयार होती थी। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, इन डिटेल्स की मदद से करें डाउनलोड

दो नहीं एक ही डॉक्यूमेंट में मार्कशीट और सर्टिफिकेट होगा प्रकाशित

मार्कशीट में संबंधित विषयों में मिले अंक और प्रतिशत रहता था और सर्टिफिकेट में विषयों में ग्रेड। इस साल मार्कशीट में ही एक कॉलम बढ़ाकर ग्रेड भी लिख दिया गया है। CISCE का कहना है कि इससे छात्रों को सहूलियत होगी और दो अलग डॉक्यूमेंट्स संभालकर नहीं रखना होगा। 

यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा में ऐसे हासिल करें सफलता, टॉपर ने बताई स्ट्रैटजी

अब बोर्ड तैयार करेगा माइग्रेशन सर्टिफिकेट

साथ ही 12वीं के छात्र-छात्राओं के माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी पहली बार बोर्ड से ही छपकर आए हैं। जबकि इससे पहले तक बोर्ड की ओर से सिर्फ प्रारूप भेजा जाता था। स्कूल की जिम्मेदारी होती थी इसे लिखकर प्रिंट कराकर छात्रों में बांटना। ऐसे में कई बार स्पेलिंग की त्रुटि होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशना होना पड़ता था। इस बार काउंसिल से ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट छपकर आने से त्रुटि की गुंजाइश न के बराबर होगी। 

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: गरीबी में बीता था बचपन, UPSC क्रैक कर इस बड़े पद पर दे रहे हैं सेवा, ऐसी है यूपी के आदित्य की कहानी

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड में भी एक साथ मार्कशीट और सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। हालांकि, पहले यूपी बोर्ड में भी मार्कशीट और प्रमाण पत्र अलग अलग जारी किए जाते थे। लेकिन अब इन्हें साथ में जारी किया जाता है। इस साल आईएससी और आईसीएससी के मार्कशीट और सर्टिफिकेट एकसाथ छपकर आए हैं। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *