मेस के खाने में पैर डालकर सो गया चौकीदार-वीडियो वायरल:KVS, NVS में टीचर्स की 14,967 वैकेंसी निकलीं, BEd और TET जरूरी

मेस के खाने में पैर डालकर सो गया चौकीदार-वीडियो वायरल:KVS, NVS में टीचर्स की 14,967 वैकेंसी निकलीं, BEd और TET जरूरी

नमस्‍कार,
आज टॉप जॉब्‍स में देशभर के KVS और NVS में टीचिंग, नॉन-टीचिंग की 14,967 वैकेंसी की जानकारी। साथ ही यूपी में जूनियर एडेड टीचर की 1894 भर्ती, बैंक ऑफ बड़ौदा में 115 वैकेंसी और SAIL में खाली 124 पदों की जानकारी भी। करेंट अफेयर्स में जानकारी गुजरात में 9,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और पर्यावरणविद् सालूमरदा थ‍िमक्‍का के न‍िधन समेत अन्‍य खबरों की। टॉप स्‍टोरी में बात तेलंगाना के कॉलेज में खाने के बर्तन में पैर डालकर सो रहे चौकीदार के वायरल वीडियो और CBSE के नए सर्कुलर की। टॉप जॉब्‍स 1. KVS, NVS में 14,967 वैकेंसी CBSE ने केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में प्राइमरी टीचर की 14,967 भर्तियों का डिटेल्‍ड नोटिफ‍िकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अधिकतम 50 साल तक के BEd, TET पास कैंडिडेट्स 4 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 78,800 – 2,09,200 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। 2. SAIL ने 124 पदों पर भर्ती निकाली स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती निकाली है। अधिकतम 28 साल तक के इंजीनियरिंग डिग्री धारक 16 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 60,000-1,80,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स sailcareers.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 3. AIIMS कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन नोटिफिकेशन जारी AIIMS कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन में ग्रुप B, C के 1386 पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। 40 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 2 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 35,400 – 78,800 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स aiimsexams.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 4. बैंक ऑफ इंडिया में 115 पदों पर भर्ती बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 115 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 21 से 45 साल तक के ग्रेजुएट्स 30 नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 1,20,940 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स bankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… करेंट अफेयर्स 1. गुजरात में 9,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन 15 नवंबर को पीएम मोदी ने गुजरात में 9,700 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने नर्मदा जिले में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में इन परियोजनाओं की शुरुआत की। इसमें 42 EMRS स्कूलों का उद्घाटन शामिल है। 2. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी 14 नवंबर को देर शाम बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए। NDA ने 243 में से 202 सीटें जीतीं। 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी शुक्रवार को घोषित हुए। इसमें जम्मू कश्मीर और ओडिशा में बीजेपी ने जीत हासिल की। 3. पर्यावरणविद् सालूमरदा थिमक्का का निधन 14 नवंबर को पर्यावरणविद् सालूमरदा थिमक्का का निधन हो गया। ​​​​​​वे 114 साल की थीं। उन्होंने कर्नाटक के कुदुर से हुलिकल तक स्टेट हाईवे 94 पर 385 बरगद के पेड़ लगाए। थिमक्का को 2016 में BBC ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया था। उन्हें 2019 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था। 4. आर्चरी एशियन चैंपियनशिप में भारत को 2 गोल्‍ड 14 नवंबर को तीरंदाज बी. धीरज और अंकिता ने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते। ये दोनों पुरुष और महिला वर्ग में रिकर्व आर्च में जीतने वाले पहले तीरंदाज बन गए हैं। टॉप स्‍टोरी 1. खाने में पैर डालकर सो गया चौकीदार-वीडियो वायरल तेलंगाना के कॉलेज हॉस्टल में चावल के बर्तन में पैर रखकर सोते चौकीदार का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो संगारेड्डी पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्‍टल का है, जहां चौकीदार नशे में धुत होकर चावल के बर्तन में पैर डालकर सो रहा है। शाम को खाना खाने पहुंचे छात्रों ने जब ये देखा तो इसकी शिकायत की। जिला कलेक्टर ने चौकीदार को तुरंत ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया है। 2. CBSE ने पेरेंट्स के लिए जारी किया सर्कुलर CBSE ने एक सर्कुलर जारी कर पेरेंट्स से नकली NCERT किताबों से बचने की सलाह दी है। जारी नोटिस में कहा गया है कि मार्केट में खराब क्‍वालिटी की किताबें कम कीमतों पर मिल रही हैं। इनमें कंटेंट भी गलत हो सकता है। पेरेंट्स केवल रीजनल डिस्‍ट्रिब्‍यूशन सेंटर, ऑथराइज्‍ड वेंडर, NCERT डाक सेवा या Amazon स्‍टोरफ्रंट से ही ओरिजिनल किताबें खरीदें। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *