गोरखपुर में शुरू हुआ बाल स्पोर्ट्स-कल्चरल फेस्ट:बच्चों के जोश से गूंजा स्टेडियम, खेलों में दिखा जबरदस्त कॉम्पिटिशन

गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट लेवल बाल स्पोर्ट्स और कल्चरल प्रोग्राम की शुरूवात हुई। मैदान में बच्चों की एनर्जी, रंगीन आउटफिट्स और म्यूजिक की ताल पर तालियां गूंजती रहीं। जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से पहुंचे बच्चों ने गेम्स और कल्चरल एक्टिविटीज में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। ज्वाइंट एजुकेशन डायरेक्टर सतीश सिंह ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर फेस्ट का ऑफिशियल ओपनिंग किया। इसके बाद बच्चों ने ग्रुप मार्चपास्ट करते हुए शानदार प्रेजेंटेशन दी। पूरा स्टेडियम बच्चों के जोश और म्यूजिक की बीट्स से झूम उठा। PT, योगा और कल्चरल परफॉर्मेंस ने किया इंप्रेस बच्चों ने मैदान में जबरदस्त PT ड्रिल और योगा प्रेजेंटेशन दी, जिसने सभी को प्रभावित कर दिया। कल्चरल स्टेज पर बच्चों ने डांस, ग्रुप सॉन्ग और ट्रेडिशनल परफॉर्मेंस से माहौल बना दिया। बच्चों की कोऑर्डिनेशन और कॉन्फिडेंस देखकर हर कोई चकित था। मुख्य अतिथि सतीश सिंह ने बताया कि बेसिक स्कूलों के बच्चों में जो एनर्जी और टैलेंट दिखा, वो काबिले तारीफ है। आज का दिन मेरे लिए बेहद खास रहा। हमें बच्चों को हर फील्ड में आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए ताकि उनका ओवरऑल डेवलपमेंट हो सके।उन्होंने कहा कि ऐसे इवेंट बच्चों में टीमवर्क, लीडरशिप और कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं। स्पोर्ट्स में दिखा जबरदस्त कॉम्पिटिशन पहले दिन बच्चों ने कई स्पोर्ट्स इवेंट्स में अपनी परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया- • PT जूनियर ग्रुप: पिपरौली की टीम फर्स्ट, भटहट सेकंड, कैम्पियरगंज थर्ड। • योगा इवेंट: पिपराइच फर्स्ट, कैम्पियरगंज सेकंड। • 400 मीटर (गर्ल्स): सहजनवा की अन्नू फर्स्ट, चरगांवा की काजल सेकंड। • 400 मीटर (बॉयज़): ब्रह्मपुर के विजय फर्स्ट, भरोहिया के करमान सेकंड। • 200 मीटर (गर्ल्स): पिपरौली की सपना फर्स्ट, खजनी की सिमरन सेकंड। एजुकेशन ऑफिसर्स और टीचर्स की रही मौजूदगी फेस्ट की चेयरिंग बेसिक एजुकेशन ऑफिसर रमेन्द्र कुमार सिंह ने की, जबकि डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन इंस्पेक्टर अमरकांत सिंह स्पेशल अतिथि रहे। दोनों अफसरों ने बच्चों की परफॉर्मेंस की तारीफ की और कहा कि बेसिक स्कूल अब क्वालिटी और टैलेंट दोनों में आगे बढ़ रहे हैं। टीमवर्क से हुआ शानदार आयोजन इवेंट में बड़ी संख्या में टीचर्स, स्पोर्ट्स कोच और एजुकेशन ऑफिसर्स मौजूद रहे। प्रोग्राम को ऑर्गनाइज़ करने में रीना सिंह (डिस्ट्रिक्ट PT इंस्ट्रक्टर) और उनकी टीम का अहम रोल रहा। उन्होंने कहा कि “यह इवेंट बच्चों को नई दिशा और पहचान देता है। जिस तरह से उन्होंने डिसिप्लिन और एनर्जी के साथ परफॉर्म किया, वह वाकई इंस्पायरिंग है।”फेस्ट का सेकंड डे कल यानी शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके बाद क्लोज़िंग सेरेमनी में विनर्स को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि ADM सिटी होंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *