नोएडा में कार चालक की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की उम्र महज चार साल है। इसका नाम अभि था। अभि अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर नंबर UP16BW8850 के चालक जयंत शर्मा ने गाड़ी को बैक किया। जिससे अभि कार की चपेट में आ गया। अभि को गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल कैलाश अस्पताल सेक्टर-27 लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना सेक्टर-31 ए ब्लाक के खसरा नंबर 257की है। पुलिस ने कार चालक जयंत शर्मा को हिरासत में लिया है। आरोपी डी-99 सेक्टर-36 में रहता है। अभि के पिता आशीष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। आशीष छतरपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकती है। पुलिस ने बताया कि बैक करते समय कार चालक का संतुलन बिगड़ा और बच्चे को टक्कर मारते हुए टकरा गई। जिससे कार की डिक्की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।


