मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 89 जोड़ों ने लिए सात फेरे:मेरठ में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 89 जोड़ों ने लिए सात फेरे:मेरठ में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

    उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मेरठ में 89 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिला प्रशासन की देखरेख में 8 नवंबर को विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 61 हिंदू और 28 मुस्लिम जोड़े शामिल थे। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों और नगर पंचायतों से जोड़े शामिल हुए। इनमें विकास खंड रजपुरा से 28, खरखौदा से 12, माछरा से 31, मवाना से 2, नगर पंचायत किठौर से 9, खरखौदा नगर पंचायत से 1 और नगर पंचायत शाहजहांपुर से 6 जोड़े शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के सभापति संजीव गोयल सिक्का, ब्लॉक प्रमुख रजपुरा के प्रतिनिधि कौशल चौहान और ब्लॉक प्रमुख खरखौदा के प्रतिनिधि अतुल त्यागी ने किया। मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल और जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेश राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव सहित रजपुरा, खरखौदा और माछरा के खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के सभी कार्यालय व क्षेत्रीय कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने नवदंपतियों को सुखमय गृहस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। विधायक और जिलाधिकारी ने कन्याओं को वैवाहिक उपहार सामग्री भी वितरित की। मेरठ के जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। इस राशि में से 60,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं, 25,000 रुपये की वैवाहिक उपहार सामग्री दी जाती है और 15,000 रुपये विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। उन्होंने आगामी सामूहिक विवाह कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। इसके तहत 12 नवंबरको एम.बी. फार्म हाउस दौराला में, 16 नवंबर को भावना फार्म हाउस परीक्षितगढ़ में और 18 नवंबर को अवतार फार्म हाउस कुराली जानी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

    ​ 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *