Train Ticket कराने से पहले चेक कर लें अपनी कैटेगरी, 100% तक मिल रही रेल किराए में छूट

Train Ticket कराने से पहले चेक कर लें अपनी कैटेगरी, 100% तक मिल रही रेल किराए में छूट

Indian Railways Rail Fares Concession Schemes : भारतीय रेल इस समय यात्रियों के 23 वर्गों में किराए में छूट प्रदान कर रहा है। Indian Railways की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कोविड के बाद Senior Citizen Rail Fare Concession समेत कुछ और कोटे कम कर दिए गए थे। लेकिन रोगियों, दिव्यांगजन और छात्रों के मामले में रेल किराए में छूट अभी जारी है। हालांकि रेलवे ने किराए में छूट की विशेष टर्म एंड कंडिशन बना रखी है, जो योग्य यात्री को ही मिलती है।

सबसे ज्यादा रियायत किसे मिलती है

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ एसके त्रिपाठी के मुताबिक Indian Railways कैंसर रोगियों को रेल टिकट पर 100% छूट देता है। कैंसर रोगियों को किराए में यह रियायत AC-3 Tier और Sleeper में दी जाती है, जो कि सबसे अधिक है। इसके अलावा कई अन्य गंभीर रोगों, विकलांगता और सामाजिक श्रेणियों के आधार पर भी यात्रियों को बड़ी छूट मिलती है।

कहां और किसे मिलती है किराए में छूट

1- 100% छूट केवल कैंसर रोगियों को स्लीपर और AC क्लास में दी जाती है।

2- Indian Railways Fare में 75% रियायत अधिकतर गंभीर रोगों, विकलांगता और दृष्टिहीनता के मामलों में मिलती है।

3- किराए में 50% छूट आमतौर पर सुनने और बोलने में दोष वाले व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है।

4- छात्रों को भी विशेष परिस्थितियों में छूट दी जाती है, लेकिन वह विशेष प्रमाणपत्र और मंजूरी पर निर्भर करती है।

S. No. यात्री किराए में छूट
1 दिव्यांगजन और नेत्रहीन 75% छूट 2nd, SL, 1st Class, 3AC, AC chair Car में
50% छूट 1AC और 2AC में
25% छूट 3AC और AC Chair Car of Rajdhani/Shatabdi train में
50% रियायत MST और QST में
2 बोलने और सुनने में अक्षम 50% छूट 2nd, SL और 1st Class में
50% छूट MST & QST में
3 कैंसर रोगी 75% छूट 2nd, 1st class और AC chair car में
100% छूट SL और 3AC में
50% छूट 1AC और 2AC में
4 थैलेसेमिया रोगी, हार्ट पेशिएंट और किडनी का मरीज 75% रियायत 2nd, SL, 1st Class, 3AC, AC chair Car में
50% छूट 1AC और 2AC में
5 हीमो फेलिया रोगी 75% छूट 2nd, SL, 1st Class, 3AC, AC chair Car में
6 TB रोगी 75% छूट 2nd, SL और 1st Class में
7 लेपरोस्कोपी रोगी 75% छूट 2nd, SL और 1st Class में
8 AIDs रोगी 2nd Class में 50 फीसदी छूट
9 सिकल सेल एनीमिया Sleeper, AC Chair Car, AC 3-tier और AC 2- tier classe में 50%
10 घर जाने या स्टडी टूर पर जाने वाले छात्र 2nd और SL class में 50% छूट
MST/QST में 50%
SC/ST वर्ग को 2nd and SL class में 75% के अलावा 75% छूट MST/QST में मिलती है।
11 ग्रेजुएशन तक लड़कियों को और 12वीं तक के छात्रों को second class MST मुफ्त
12 ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के छात्र को स्टडी टूर के लिए वर्ष में एक बार। 2nd class में 75%
13 ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल की छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए। 2nd class में 75%
14 यूपीएससी और केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को रियायत। 2nd class में 50%
15 भारत में पढ़ने वाले विदेशी छात्र सरकार द्वारा आयोजित शिविरों/सेमिनारों में भाग लेने के लिए यात्रा कर रहे हैं। छुट्टियों के दौरान भारत के ऐतिहासिक और अन्य महत्व के स्थानों की यात्रा पर भी। 2nd और SL class में 50%
16 35 वर्ष की आयु तक के शोधार्थी – शोध कार्य के सिलसिले में यात्रा के लिए। 2nd और SL class में 50%
17 कार्य शिविरों में भाग लेने वाले छात्र और गैर-छात्र 2nd और SL class में 25%
18 कैडेट और मरीन इंजीनियर प्रशिक्षु नेविगेशनल/इंजीनियरिंग प्रशिक्षण ले रहे हों। उन्हें – घर और प्रशिक्षण जहाज के बीच यात्रा के लिए छूट 2nd और SL class में 50%

यह भी पढ़ें- रेलवे के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, 30 डिमांड पर बात बनी

किसे कैसे मिलती है छूट?

रेलवे छूट पाने के लिए संबंधित श्रेणी में प्रमाणपत्र जरूरी होता है। मसलन:

1- रोगियों को डॉक्टर/अस्पताल का प्रमाण पत्र देना होता है।

2- दृष्टिहीन और दिव्यांग यात्रियों को सरकारी मान्यता प्राप्त प्रमाण देना पड़ता है।

क्या फेयर में छूट सभी क्लासों में मिलती है?

त्रिपाठी के मुताबिक Indian Railways Fare की सभी रियायतें हर क्लास में लागू नहीं होतीं। अधिकतर छूटें 2nd class, Sleeper, 3AC, और AC Chair Car तक सीमित होती हैं। First AC और Executive Class में रियायतें बहुत कम या बिल्कुल नहीं मिलतीं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *