Champions Trophy 2025: ऐसा हुआ तो हर्षित राणा की टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री

Champions Trophy 2025: ऐसा हुआ तो हर्षित राणा की टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री

Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर जसप्रीत बुमराह की चोट ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है। 

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल को जहां कप्तान बनाया गया है, वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग-11

भारतीय टीम की चिंता बढ़ी..

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर हालाकि जसप्रीत बुमराह के फिटनेस को लेकर भारतीय टीम की चिंता बढ़ी हुई है, क्योंकि उनकी पीठ की चोट का मूल्यांकन न्यूजीलैंड के सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन की रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर किया जाएगा। 31 वर्षीय इस शीर्ष तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 12 जनवरी को खेले जाने वाले वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए चुना गया है। हालाकि बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उनकी उपलब्धता की उम्मीदें कम ही हैं। चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए हर्षित राणा का चयन पहले ही किया है। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह के फिट नहीं होने पर क्या भारतीय चयनकर्ता हर्षित राणा को ही टीम में बनाए रखेंगे?

यह भी पढ़ें- अजमतुल्लाह उमरजई ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले अफगानिस्तान के बने पहले क्रिकेटर

बैकअप के लिए दो गेंदबाजों पर नजर

एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह के फिट नहीं होने की स्थिति में उनके बैकअप की योजना बना रहे है। भारतीय चयनकर्ताओं को भी यह पता है कि जसप्रीत बुमराह अगर शत प्रतिशत फिट हो जाते हैं तो यह किसी चमत्कार से काम नहीं होगा। हालाकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में बदलाव 11 फरवरी तक किए जा सकते हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप के तौर पर हर्षित राणा के अलावा मोहम्मद सिराज भारतीय चयनकर्ताओं की नजरों में हैं। अनुभव के लिहाज से मोहम्मद सिराज की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन उन पर अगर दाएं हाथ के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को तरजीह दी जाए तो हैरानी वाली बात नहीं होगी। इसकी वजह यह है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज को नहीं चुना है।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *