CG News: पिकनिक मनाकर लौटे रहे मंत्रालय के 2 कर्मचारी तांदुला नहर में बहे, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

CG News: पिकनिक मनाकर लौटे रहे मंत्रालय के 2 कर्मचारी तांदुला नहर में बहे, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

CG News: पिकनिक सैर-सपाटे के बाद लौट रहे मंत्रालय के दो कर्मचारी रविवार की शाम को सेलूद के पास तांदुला नहर में बह गए। दोनों का अभी तक पता नहीं चला है। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर नहर में उतरकर दोनों की तलाश कर रहे हैं। बहने वालों नंदकिशोर ध्रुव दुर्ग के आदर्श नगर कसारीडीह और प्रहलाद यादव ग्राम धनोरा दुर्ग निवासी है।

CG News: शासकीय कर्मचारी नहर में बहे

मंत्रालय में पदस्थ दोनों शासकीय कर्मचारी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दुर्ग से कार से धमतरी गंगरेल बांध व अंगार मोती माता का दर्शन करने गए थे। लौटते समय सेलूद में गांधी चौक के पास तांदुला नहर में बहते पानी का आनंद लेने उतर गए और नहर किनारे बैठ गए। दोनों ऐसी जगह बैठे थे जहां नहर में सीढ़ी नहीं थी। नहर में पानी का आनंद लेते समय एक युवक पैर फिसलने से नहर में बहने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरे युवक ने नहर में छलांग लगा दी। इस तरह दोनों नहर में बह गए।

यह भी पढ़ें: CG News: महानदी-तांदुला लिंक परियोजना को मिली मंजूरी, अब सिंचाई के साथ उद्योगों को मिलेगा भरपूर पानी…

कार में मोबाइल चला रहे तीसरे दोस्त ने बहते देखा

CG News: बताया जा रहा है कि कार में बैठकर मोबाइल चला रहे तीसरे दोस्त ने अपने दोनों दोस्तों को बहते देखकर बचाने के लिए आवाज लगाई। आसपास मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगाई। तब तक दोनों दोस्त पानी में बह गए, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। देररात तक ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ पुल के पास लगी है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *