छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में टेमरी के निकट मुर्गियों से भरा वाहन अनियंतित्र होकर पलट गया। यह खबर आग की तरह फैली और लोग मुर्गियां लूटने टूट पड़े।जिसको जानकारी मिल रही थी वह काम-धाम छोड़ कर मुर्गी लेकर दौड़ पड़ा। लोगों ने बताया गाड़ी के वाहन चालक व परिचालक मामूली रूप से घायल हो गए लेकिन उनकी सुध किसी नहीं ली।लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। यह गाड़ी कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी यह पता नहीं चला है। नांदघाट टीआई भुनेश्वर यादव ने कहा कि अब तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।No tags for this post.