CG Election 2025: निकाय चुनावों में सोशल मीडिया बना प्रचार युद्ध का हथियार, प्रत्याशियों को हो रही आसानी..

CG Election 2025: निकाय चुनावों में सोशल मीडिया बना प्रचार युद्ध का हथियार, प्रत्याशियों को हो रही आसानी..

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नगर निगम चुनाव में सोशल मीडिया इस बार प्रचार का सबसे बड़ा हथियार बनकर उभरा है। पार्षद और महापौर प्रत्याशी डिजिटल माध्यम से मतदाताओं तक पहुंच बना रहे हैं। पहले जहां चुनाव प्रचार पोस्टर-बैनर, सभाओं और घर-घर संपर्क तक सीमित था।

वहीं, अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म प्रत्याशियों की रणनीति का अहम हिस्सा बन गया है। डिजिटल क्रांति के इस दौर में पार्षद और महापौर प्रत्याशी मतदाताओं से जुड़ने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिससे चुनाव प्रचार का स्वरूप पूरी तरह बदल चुका है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: कांग्रेस ने जारी की दुर्ग जिले के 3 नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की सूची, देखें नाम

CG Election 2025: प्रत्याशियों ने बनाए मीडिया रूम

शहर के महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड में प्रत्याशियों ने मीडिया रूम बना लिया है, जहां मतदाताओं के मोबाइल नंबरों का डेटा तैयार किया जा रहा है। एक-एक मतदाता के साथ उसके परिवार के सदस्यों का नंबर जोड़कर एक ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सुबह-शाम कॉल और मैसेज किए जाते हैं।

इसके साथ ही वीडियो, प्रचार फोटो और घोषणाओं को लगातार साझा किया जा रहा है। शहीद हेमू कल्याणी वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी भी बड़े दलों की तरह प्रचार कर रहे हैं। बैनर-पोस्टर, तोरन और गमछे लगाए जा रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ रोड शो भी आयोजित किए जा रहे हैं।

इन वार्डों मेडिजिटल प्रचार

शहर वीर सावरकर नगर, पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड, संत कबीरदास वार्ड, बंजारी माता वार्ड, वीरांगना अवंतीबाई वार्ड, कुसभाऊ ठाकरे वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड, कालीमाता वार्ड, राजीव गांधी वार्ड, रमण मंदिर वार्ड, वीर शिवाजी वार्ड सहित 70 वार्डों में प्रत्याशी पूरी तरह डिजिटल प्रचार पर फोकस कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से जनता से सीधा संवाद संभव हो रहा है।

चौक-चौराहों पर संवाद भी

परंपरागत प्रचार भी जारी है, जहां प्रत्याशी सुबह-शाम घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं, रात को चौक-चौराहों पर लोगों से सीधी बातचीत कर अपनी योजनाएं और वादे गिना रहे हैं। महापौर प्रत्याशी प्रचार में एक कदम आगे हैं। वे पहले से अपने दौरे का रूट तैयार कर सोशल मीडिया ग्रुपों पर साझा कर रहे हैं। प्रचार के हर पल के फोटो-वीडियो मतदाताओं तक पहुंचाई जा रही है, जिससे वे लगातार जनता से जुड़ सकें।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *