CG BEd News : नए साल में रोते-रोते बीएड सहायक शिक्षक पहुंचे बीजेपी कार्यालय

CG BEd News : नए साल में रोते-रोते बीएड सहायक शिक्षक पहुंचे बीजेपी कार्यालय

CG BEd News : सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर बीएडधारी सहायक शिक्षकों ने नए साल (New Year) 2025 के पहले दिन 1 जनवरी को छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ परिसर रायपुर में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। बीएड सहायक शिक्षक (BEd Assistant Teacher) अपनी बर्खास्तगी के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी ऑफिस में इन शिक्षकों ने भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय से मुलाकात की, जहां पर साय द्वारा उनकी बात सुनकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई। उधर, पुलिस प्रदर्शन कर रहे 31 लोगों के खिलाफ धारा 151 लगाकर उन्हें पहले माना कैंप ले गई और उसके बाद देर शाम उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया। बता दें कि 2 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने बीएडधारी नवनियुक्त सहायक शिक्षकों को पदमुक्ति का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग बीएड सहायक शिक्षकों को पदमुक्त करने की कार्यवाही कर रहा है। 31 दिसंबर 2024 को जिलों में पदमुक्ति की कार्यवाही करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा कार्यालयों को आदेश जारी किया था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *