CG Accident News: दो बाइक में टक्कर, एक नाबालिग की मौत, दो घायल

CG Accident News: दो बाइक में टक्कर, एक नाबालिग की मौत, दो घायल

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात तीन नाबालिग बाइक में सवार होकर होटल में खाना खाने के लिए रायगढ़ आ रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गईं।,हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची तो एक की मौत हो गई तो वहीं दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार! ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत, चालक के खिलाफ FIR दर्ज

CG Accident News: बुझ गया चिराग

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महापल्ली निवासी सुशील राठिया पिता स्व. रविंद्र राठिया (16 वर्ष) इंड एग्रो प्लांट में लेबर का काम करता था। ऐसे में शनिवार को उसका साप्ताहिक अवकाश होने के कारण शाम को अपने दोस्त हेमंत भुईया (17 वर्ष) और किशोर राठिया (साढे़ 17 वर्ष) के साथ तीनों ने प्लान बनाया कि रात रायगढ़ के होटल में खाना खाएंगे। जिससे तीनों रात करीब 9 बजे किशोर राठिया की बाइक क्रमांक सीजी-13 एएक्स 6488 में सवार होकर रायगढ़ आने के लिए निकले थे, इस दौरान पंडरीपानी के पास मुख्य मार्ग में पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे एक बाइक चालक से टक्कर हो गई, जिससे तीनों बाइक समेत सड़क में गिरकर घायल हो गए।

वहीं सामने वाला बाइक चालक को कम चोट लगने पर वह मौके से फरार हो गया। ऐसे में बाइक टकराने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचकर देखे तो तीनों नाबालिग बेहोशी हालत में पडे़ थे, इससे तत्काल इसकी सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही सुशील राठिया को मृत घोषित कर दिया, वहीं हेमंत और किशोर की हालत गंभीर थी, जिससे दोनों को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है। वहीं रविवार को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

देर रात पंडरीपानी रोड में हुआ हादसा

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुशील जब 10 साल का था तभी उसके पिता का देहांत होने के बाद मां मेहनत मजदूरी कर उसकी पालन-पोषण करती थी, ऐसे में अब विगत दो साल से प्लांट में रोजी-मजदूरी करता था, जिससे अपनी मां और नानी का पालन-पोषण होता था, ऐसे में अब इसकी मौत हो जाने के बाद घर का चिराग तो बुझ गया, जिससे मां और नानी के सामने समस्या खड़ी हो गई है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *