केन्द्र सरकार ने 11 साल में बदले हालात, हुए कई ऐतिहासिक फैसले:

केन्द्र सरकार ने 11 साल में बदले हालात, हुए कई ऐतिहासिक फैसले:

सीकर. केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धि अभियान की जिला कार्यशाला सोमवार को भाजपा कार्यालय में हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा रहे और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने की। कार्यशाला में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, अभियान के जिला संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया, सह संयोजक नेमीचंद कुमावत, महेंंद्र जोशी व प्रियंका बाजिया, गजानंद कुमावत, प्रभुसिंह शेखावत व अशोक चौधरी मंचस्थ रहे।

कार्यशाला में प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों के शासन के दौरान देश में ऐतिहासिक फैसले हुए है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वैचारिक मुद्दों जैसे धारा 370 को खत्म करना, राम मंदिर का निर्माण करना, नक्सलवाद को खत्म करना, देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि देश के ऐतिहासिक फैसलों को पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर लेकर जाएंगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, गजांनद कुमावत आदि वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों का खात्मा किया है। भारत की वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनी है। कार्यशाला का संचालन सहसंयोजक नेमीचंद कुमावत ने किया।

इन्होंने भी किया संबोधित

जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि कार्यशाला को रमेश जलधारी, राजेश रोलन, फूलचंद बाजिया, नंदकिशो सैनी, जगदीश कुमावत, राजकुमार जोशी, मोहन मावलिया, नेकीराम आर्य, दिनेश भादवासी, सुरेश सैनी, सुमित जोशी, शिवभगवान बगडिय़ा, वरूणकुशलेश शर्मा, सुल्तान खींचड़ व मुकेश पिपलवा आदि ने भी संबोधित किया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *