इंश्योरेंस कारोबार में उतरा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया:फ्यूचर जनराली की 24.91% हिस्सेदारी खरीदी, 451 करोड़ रुपए में डील

इंश्योरेंस कारोबार में उतरा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया:फ्यूचर जनराली की 24.91% हिस्सेदारी खरीदी, 451 करोड़ रुपए में डील

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फ्यूचर जनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGIICL) में 24.91% हिस्सेदारी खरीद ली है। बैंक ने फ्यूचर जनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGILICL) में भी 25.18% हिस्सेदारी हासिल की है। ये डील 4 जून को पूरी हुई है। सेंट्रल बैंक ने ये हिस्सेदारी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) से खरीदी, जो कर्ज के बोझ तले दबी है और दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। ये डील कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) द्वारा स्वीकृत रिजॉल्यूशन प्लान का हिस्सा है, जिसमें FEL की बीमा कंपनियों में हिस्सेदारी बेची गई है। ग्रुप की वित्तीय मुश्किलों ने FEL को दिवालिया प्रक्रिया में धकेल दिया था। 2022 में शुरू हुई इस प्रक्रिया में FEL की बीमा हिस्सेदारी बेचने का फैसला हुआ। अगस्त 2024 में सेंट्रल बैंक ने FEL की बीमा कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगाई और सफल बोलीदाता बना। BSE को दी गई जानकारी के मुताबिक…. 2006 में शुरू हुई थी फ्यूचर ग्रुप की जनरल इंश्योरेंस कंपनी फ्यूचर जनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी यानी, FGIICL 2006 में शुरू हुई थी। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है और ये व्हीकल, होम, हेल्थ जैसे कई तरह के जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचती है। 2006 में ही शुरू हुई थी फ्यूचर ग्रुप की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी फ्यूचर जनरल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस 2006 में शुरू हुई थी। ये टर्म इंश्योरेंस, यूलिप, रिटायरमेंट प्लान जैसे प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इटली की जनराली ग्रुप की साझेदारी से चलती हैं कंपनी दोनों कंपनियां फ्यूचर ग्रुप और इटली की जनराली ग्रुप की साझेदारी से चलती हैं। जनराली अभी भी FGIICL में 74% और FGILICL में 73.99% हिस्से के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक है। सेंट्रल बैंक की ये खरीदारी उसे बीमा बिजनेस में मौका देगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को पहले ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) से अप्रूवल मिल चुका है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *