दिल्ली के लिए 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को केंद्र की मंजूरी, महिपालपुर से वसंत कुंज तक बनेगी सुरंग

दिल्ली के लिए 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को केंद्र की मंजूरी, महिपालपुर से वसंत कुंज तक बनेगी सुरंग

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को बताया कि केंद्र सरकार ने राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगमता और प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

इन परियोजनाओं में महिपालपुर के शिव मूर्ति क्षेत्र (द्वारका एक्सप्रेसवे) से नेल्सन मंडेला रोड (वसंत कुंज) तक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण भी शामिल है।
गुप्ता ने कहा कि यह सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा लगभग 3,500 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी।

इन परियोजनाओं को हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में स्वीकृति मिली है।
गुप्ता के अनुसार, यह परियोजना अगले वर्ष की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है।

इसमें दो भूमिगत सुरंग बनाई जाएगी जिनमें प्रत्येक में तीन लेन होंगी, यानी कुल छह लेनों की यह सुरंग दक्षिण दिल्ली को द्वारका और गुरुग्राम से जोड़ने के लिए एक सिग्नल-फ्री वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी।

गुप्ता ने बताया कि सुरंग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा जिसमें इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम, वेंटिलेशन, अग्निशमन व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, नियंत्रण कक्ष, आपातकालीन निकासी मार्ग शामिल होंगे।
गुप्ता ने कहा कि यह सुरंग रंगपुरी, धौला कुआं, राव तुला राम मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 48 पर यातायात के दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि यह सुरंग पूर्वी और मध्य दिल्ली को दिल्ली एक्सप्रेसवे, एनएच-44, एनएच-10, दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच-48), दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे (एनएच-709बी) तथा अर्बन एक्सटेंशन रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख राजमार्गों से जोड़ेगी।
गुप्ता ने इस परियोजना को ‘‘भविष्य की दिल्ली की नींव’’ करार देते हुए कहा कि यह राजधानी के बुनियादी ढांचे को नयी दिशा देगी और लाखों नागरिकों को राहत प्रदान करेगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *