बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था की है। इसी क्रम में इस बार पूरे राज्य के हर मतदान केंद्र पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी जा सके। इन कैमरों की निगरानी बुधवार, 5 नवंबर से ही शुरू कर दी गई है। सिवान जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण दैनिक भास्कर के संवाददाता ने किया। मौके पर मौजूद नोडल अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि सिवान जिले की आठ विधानसभाओं में कुल 2958 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन सभी पर इस बार लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम में प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग मॉनिटर लगाए गए हैं, जहां लगातार कैमरों की फीड देखी जा रही है। इसके लिए 24×7 प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई है, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यवधान पर तुरंत कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं। गाड़ियों में भी GPS सिस्टम लगाया गया सुजीत कुमार ने बताया कि इस बार पहली बार मतदान दलों की गाड़ियों में भी GPS सिस्टम लगाया गया है। इससे मतदान दलों की लोकेशन की रियल टाइम ट्रैकिंग संभव हो रही है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पारदर्शिता बढ़ाने और मतदान दलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बेहद कारगर रही है। मतदान दिवस पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा जिला प्रशासन नोडल अधिकारी ने विश्वास जताया कि जिला प्रशासन मतदान दिवस पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी होती रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी या बाधा को तुरंत दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि सिवान के सभी मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मतदान का अधिकार स्वतंत्र रूप से प्रयोग कर सकें। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 6 नवंबर को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शांतिपूर्ण व सुचारू मतदान में सहयोग करें। सुरक्षा और निगरानी के दृष्टिकोण से की जा रही इन व्यवस्थाओं के तहत प्रशासन पूरी तरह तैयार है। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था की है। इसी क्रम में इस बार पूरे राज्य के हर मतदान केंद्र पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी जा सके। इन कैमरों की निगरानी बुधवार, 5 नवंबर से ही शुरू कर दी गई है। सिवान जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण दैनिक भास्कर के संवाददाता ने किया। मौके पर मौजूद नोडल अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि सिवान जिले की आठ विधानसभाओं में कुल 2958 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन सभी पर इस बार लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम में प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग मॉनिटर लगाए गए हैं, जहां लगातार कैमरों की फीड देखी जा रही है। इसके लिए 24×7 प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई है, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यवधान पर तुरंत कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं। गाड़ियों में भी GPS सिस्टम लगाया गया सुजीत कुमार ने बताया कि इस बार पहली बार मतदान दलों की गाड़ियों में भी GPS सिस्टम लगाया गया है। इससे मतदान दलों की लोकेशन की रियल टाइम ट्रैकिंग संभव हो रही है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पारदर्शिता बढ़ाने और मतदान दलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बेहद कारगर रही है। मतदान दिवस पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा जिला प्रशासन नोडल अधिकारी ने विश्वास जताया कि जिला प्रशासन मतदान दिवस पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी होती रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी या बाधा को तुरंत दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि सिवान के सभी मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मतदान का अधिकार स्वतंत्र रूप से प्रयोग कर सकें। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 6 नवंबर को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शांतिपूर्ण व सुचारू मतदान में सहयोग करें। सुरक्षा और निगरानी के दृष्टिकोण से की जा रही इन व्यवस्थाओं के तहत प्रशासन पूरी तरह तैयार है।


