CBSE Result 2025: छात्रों को मिलेगा आंसर-शीट देखने का मौका, बाद में होगा मार्क्स वेरिफिकेशन, जानें डिटेल्स

CBSE Result 2025: छात्रों को मिलेगा आंसर-शीट देखने का मौका, बाद में होगा मार्क्स वेरिफिकेशन, जानें डिटेल्स

CBSE: Central Board of Secondary Education(CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद की प्रक्रिया में अहम बदलाव किए हैं। बोर्ड ने 2 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। अब छात्र पहले अपनी तैयार आंसर-शीट देख सकेंगे और उसके बाद नंबर वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर पाएंगे। नई प्रक्रिया के तहत, बोर्ड कक्षा 10 और 12 के छात्रों की आंसर-शीट की स्कैन की गई कॉपियां ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा सीमित समय के लिए होगी, जिसके बाद ही छात्र प्राप्त अंकों की जांच कर सकेंगे। पहले कॉपी जांच के बाद छात्रों को सीधे नंबर वेरिफिकेशन का विकल्प मिलता था और उसके बाद आंसर-शीट की कॉपी दी जाती थी। अब इस क्रम को उल्टा कर दिया गया है ताकि छात्र पहले अपने आंसर और गलितयों को देख सकें।

यह खबर भी पढ़ें:- UPSC Admit Card 2025: ऐसे कर पाएंगे यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड, इन जरुरी जानकारियों को अच्छे से जांच लें

CBSE Result 2025: बढ़ी कंपार्टमेंट छात्रों की संख्या

2025 में जारी बोर्ड परिणामों में एक अहम पहलू यह रहा कि सप्लिमेंट्री(कंपार्टमेंट) परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में कक्षा 10 के 1,32,337 छात्र कंपार्टमेंट में थे, जबकि 2025 में यह संख्या बढ़कर 1,41,353 हो गई। इसी तरह, कक्षा 12 में कंपार्टमेंट छात्रों की संख्या 2024 में 1,22,170 थी, जो 2025 में बढ़कर 1,29,095 हो गई।

CBSE: जुलाई में इम्प्रूवमेंट परीक्षा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, कक्षा 12 के छात्रों को एक विषय और कक्षा 10 के छात्रों को दो विषयों में सुधार का अवसर मिलेगा। यह मौका उन छात्रों को मिलेगा जो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं। साथ ही वे छात्र भी इस इम्प्रूवमेंट परीक्षा में भाग ले सकते हैं जो वैकल्पिक विषय (छठा या सांतवांविषय) से पास हुए हैं लेकिन मुख्य विषय में फेल हुए हैं, या जो पहले ही पास हो चुके हैं और अब किसी विषय में अंक सुधारना चाहते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- CBSE Exam Tips: 95% से ज्यादा हासिल करने वाले इन 12वीं स्टूडेंट्स के सक्सेस मंत्र, किसी ने कहा NCERT पर करें फोकस तो किसी ने…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *