अगर आप चाहते हैं कि लोहे का बर्तन सालों साल नया जैसा चमके, तो ये आसान क्लीनिंग हैक्स अपनाइए जिनसे कास्ट आयरन या लोहे का तवा ज़्यादा टिकाऊ और नॉन-स्टिक जैसा बन जाएगा।
कास्ट आयरन और लोहे के तवे पर नहीं लगेगा जंग, चलेंगे सालों साल, सफाई के लिए ट्राई करें ये क्लीनिंग हैक्स


