महासमुंद| पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम झलप निवासी कक्षा 12 वीं के एक छात्र ने मारपीट के मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में 4 नाबालिगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। छात्र ने अपनी शिकायत में बताया है कि 3 नवंबर को उसे पटेवा के एक युवक ने मोबाइल पर कॉल कर पटेवा बुलवाया। छात्र अपने दोस्त के साथ पटेवा बस स्टैंड पहुंचा। जहां से छात्र को बहला फुसलाकर जोगीडीपा बांध ले गए। वहां नागालिगों ने छात्र की चारों ने मिलकर पिटाई कर दी।


