पीलीभीत के पूरनपुर मंडी में सरकारी कार्य में बाधा डालने, केंद्र प्रभारी से अभद्रता करने और सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ के आरोप में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ पूरनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एरिया मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) प्रदीप कुमार की शिकायत पर की गई है। एएमओ प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि मंडी के क्रय केंद्रों पर कुछ लोग लगातार केंद्र प्रभारी से अभद्र व्यवहार करते हैं और सरकारी कामकाज में बाधा डालते हैं। शिकायत के अनुसार, आरोपी टोकन व्यवस्था का उल्लंघन कर जबरन अपनी ट्रॉलियों का वजन कराने का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर ये लोग सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हैं। इस वजह से कई कर्मचारियों ने अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अधिकारियों को गाली दी, धमकाया और सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ की। इन हरकतों से धान खरीद जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजना में बाधा उत्पन्न हुई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि गुरप्रीत सिंह और उनके साथी नियम विरुद्ध तरीके से मंडी में आने वाले किसानों को रोकते हैं और उनका उत्पीड़न करते हैं। पूरनपुर थाना प्रभारी पवन पांडे ने बताया कि प्रभारी क्षेत्रीय वितरण अधिकारी प्रदीप कुमार की तहरीर पर आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


