मथुरा के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालु और पुलिस के बीच हुई मारपीट के मामले में मंदिर सुरक्षा में तैनात सिपाही ने एक महिला सहित 5 श्रद्धालुओं के खिलाफ मुकदद्मा दर्ज कराया है। मुकदद्मे में आरोपी बनाये गए श्रद्धालुओं में दो सगे भाई आर्मी में हैं। जिसके कारण देर रात कुछ सैन्य कर्मी पुलिस की सुचना पर वृंदावन थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदद्मा वृंदावन पुलिस ने बांके बिहारी मंदिर में हुई मारपीट के मामले में मंदिर सुरक्षा में तैनात सिपाही जगवेंद्र सिंह की तहरीर पर अलीगंज एटा निवासी अभय सिंह,संजय सिंह,निर्भय सिंह,राहुल सिंह और महिला अरुणा सिंह के खिलाफ मुकदद्मा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पांचों श्रद्धालुओं के खिलाफ BNS की धारा 191(2),121 (1),132,352 और 351(3) में मुकदद्मा दर्ज किया। तहरीर में सिपाही ने लगाया मारपीट का आरोप बांके बिहारी मंदिर सुरक्षा में तैनात सिपाही जगवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनकी ड्यूटी मंगलवार को VIP दर्शन के लिए लगी थी। सुबह करीब 11 बजे जानकारी मिली कि VIP ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी गेट नंबर 1 पर आ जाएं। इसके लिए वह 5 नंबर गेट से होते हुए गेट नंबर 1 की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गेट नंबर 2 के समीप 4 व्यक्ति और एक महिला श्रद्धालु ने गाली गलौज कर दी। विरोध किया तो मारने पीटने लगे जिसकी बजह से अंदुरुनी चोट आ गयी। किसी तरह वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मी और लोगों ने बचाया।


