गूगल मैप के फेर में आधे बने पुल से लटकी कार, बाल बाल बची चालक की जान

गूगल मैप के फेर में आधे बने पुल से लटकी कार, बाल बाल बची चालक की जान

महराजगंज जिले में गूगल मैप पर घुड़सवारी करना एक बार फिर युवक को महंगा पड़ गया, संयोग ठीक रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक युवक गूगल मैप लगाकर कार से जा रहा था। अंधेरा होने के कारण उसे साफ दिखा नहीं इस दौरान मैप ने युवक को आधे बने पुल पर चढ़ा दिया, आगे चलकर हैडलाइट से देखा कि पुल आधा ही बना हुआ है, इसके बाद तो उसके होश उड़ गए किसी तरह ब्रेक मार कर उसने गाड़ी रोकी तब तक कार पुल से लटक चुकी थी।

यह भी पढ़ें: Bahraich News: बहराइच में गरजा बुलडोजर लक्कड़ शाह सहित चार मजार जमीदोंज

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय हाईवे पर पुल से लटकी कार

पुल के नीचे गिट्टियां और मिट्टी होने से कार वहीं बीच में अटक गई और कार चला रहा युवक बाल बाल बच गया। यह हादसा गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय हाईवे पर फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा के पास का है। एक युवक कार से गोरखपुर होते हुए नेपाल की ओर जा रहा था। रात करीब एक बजे, फरेंदा के पास वह गूगल मैप के सहारे चलते हुए निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ गया। पुल के अंतिम किनारे जाने पर दिखा की रास्ता ही खत्म है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को बचाया

जब तक ब्रेक लगाया तब तक कार पुल के किनारे लटक गई। कार के गिरने से धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़े और देखे कि कार नीचे लटकी हुई है और युवक बाहर निकलने के लिए हाथपांव मार रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और कार सवार को बाहर निकाली। जांच पड़ताल में सामने आया कि कार खोराबार थानाक्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाले हारीश सिद्धकी के नाम से है। पुलिस की सूचना पर वह भी पहुंच गए थे। और विधिक कारवाई के बाद कार लेकर वह अपने सुपुर्दगी में ले लिए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *