पीएम मोदी के 11 साल के कामों पर होगी चर्चा:भोपाल में कैबिनेट बैठक, मंत्रियों को योजनाओं-कामों के प्रचार की मिलेगी जिम्मेदारी

पीएम मोदी के 11 साल के कामों पर होगी चर्चा:भोपाल में कैबिनेट बैठक, मंत्रियों को योजनाओं-कामों के प्रचार की मिलेगी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इस बैठक में मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में बैठकें करने और जनता को मोदी सरकार के 11 साल के कार्यों की जानकारी देने के निर्देश दिए जा सकते हैं। बैठक आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री मंत्रियों से यह उम्मीद कर सकते हैं कि वे एक महीने के भीतर अपने प्रभार के जिलों का दौरा करें और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। इसमें विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और केंद्र सरकार की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही, जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा तय की गई टाइमलाइन और इसके उद्देश्यों की जानकारी भी जनता तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों को दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। बैठक में ‘सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना’ को लेकर होने वाली समिट पर भी चर्चा होगी। इस योजना का समिट आज कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। छोटे निवेशकों और किसानों की सौर ऊर्जा उत्पादन में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही इस योजना से पावर सेक्टर को और सशक्त बनाने की दिशा में कैबिनेट निर्णय ले सकती है। मुख्यमंत्री बैठक के बाद समिट में भाग लेकर निवेशकों को योजना की जानकारी देंगे। इस योजना के तहत विद्युत सब-स्टेशनों की 100 प्रतिशत क्षमता तक सौर परियोजनाएं स्थापित करने, ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत स्थानीय उद्यमियों को निवेश एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रावधान है। इसमें 25 सालों तक शासन के साथ विद्युत क्रय अनुबंध किया जाएगा। योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1900 से अधिक सब-स्टेशनों पर 14,500 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के लिए विकल्प उपलब्ध हैं। इसके अलावा, परियोजनाओं को ‘एग्रीकल्चर इन्फ्रा फंड’ से 7 वर्षों तक 3 प्रतिशत ब्याज में छूट देने का प्रावधान भी किया गया है।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *