सौरभ हत्याकांड में होगी कैब ड्राइवर की गवाही:मुस्कान-साहिल को लेकर गया था उत्तराखंड, हिमाचल

सौरभ हत्याकांड में होगी कैब ड्राइवर की गवाही:मुस्कान-साहिल को लेकर गया था उत्तराखंड, हिमाचल

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में अब कैब ड्राइवर अजब सिंह की गवाही होगी। अजब सिंह इस केस में 13वां गवाह है। जिसकी अब गवाही होगी। अजब सिंह को मंगलवार को कोर्ट में बुलाया गया है। जिला जज की कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही है। अजब सिंह वो कैब ड्राइवर है जो मुस्कान-साहिल को उत्तराखंड और हिमाचल लेकर गया था। सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान-साहिल मसूरी, कसोल, शिमला घूमने गए थे। वो अजब सिंह की ही गाड़ी में गए थे। अजब सिंह को मिली थी बुकिंग
अजब सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसे कंपनी की तरफ से ही मुस्कान-साहिल की बुकिंग मिली थी। उसे बताया गया था कि सवारी है उसको उत्तराखंड, हिमाचल लेकर जाना है। अजब सिंह ने मुस्कान-साहिल को दिल्ली चुंगी से पिक किया था। इसकी एक छोटी सी सीसीटीवी फुटेज भी है। जिसमें मुस्कान-साहिल कैब में बैठते नजर आ रहे हैं। मुस्कान के साथ उसका बैग भी था। ड्राइवर को नहीं था हत्या का अंदाजा
इसके बाद ये दोनों लोग अजब सिंह की कार में शिमला, कसोल, मसूरी घूमने गए। यहां उन्होंने साहिल का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। होली पार्टी भी मनाई थी। परतापुर के कैब चालक अजब सिंह को अंदाजा भी नहीं था कि जिन प्रेमी-प्रेमिका को वह 14 दिन तक घुमा रहा है, वे एक खौफनाक हत्याकांड के आरोपी है। 19 मार्च को जब उसने अखबार में दोनों के फोटो देखा तो उसे पता चला कि मुस्कान ने अपने पति की हत्या की है। 4 मार्च को बुक की थी कैब
अजब सिंह ने बताया कि मुस्कान ने 4 मार्च को कैब बुक की थी। 14 दिन के लिए 54 हजार रुपये में बुकिंग हुई थी। शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली चुंगी से मुस्कान और साहिल उसकी कैब में बैठे। सुबह शिमला पहुंचे। यहां तीन दिन तक दोनों रुके। इसके बाद कसोल चलने के लिए कहा। वहां पांच दिन रुके और मौज मस्ती की। बर्फ में खेले। पब में जाकर डांस किया। मुस्कान ने 16 मार्च को उसे ऑनलाइन रुपये भेजे। साहिल के लिए केक मंगाया, जिस पर शंकर लिखा था। साहिल ने रास्ते में खरीदी थी बीयर
हिमाचल से लौटते समय साहिल ने शामली में गाड़ी रुकवाई। पास की दुकान से बीयर खरीदी। तब उसने मुस्कान को पहली बार बीयर पीते हुए देखा। जब बात करनी होती या फोन आता तो गाड़ी उतर जाते थे, फिर बात करते थे। 3 मार्च को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार की 3 मार्च की रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और लाश के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए। ऊपर से पूरे ड्रम में सीमेंट-डस्ट का घोल बनाकर भर दिया। इसके बाद पत्नी और उसका प्रेमी शिमला घूमने चले गए। लौटकर आने के बाद मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी। अब तक की गवाहियों का विवरण:

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *