कानपुर के गंगाबैराज पर शनिवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में युवा कारोबारी की मौत हो गई। वो अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैराज से गुजर रहा था। तेज रफ्तार में बाइक अचानक अनियंत्रित हुई और बैराज रोड पर बीच में लगे लोहे के खम्भे से युवक टकरा गया। उसके सिर पर गम्भीर चोट आई। उसकी मौके पर मौत हो गई। साथ मौजूद दोस्त घायल है। सूचना पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी है। वो सीतापुर के रहने वाले हैं और वहां से कानपुर के लिए निकल चुके हैं। इंस्पेक्टर नवाबगंज केशव कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार देर रात गुडरूवा चन्द्रसेनी सीतापुर निवासी मिथुन सिंह लखनऊ नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर दोस्त के साथ गंगा बैराज रोड से निकल रहे थे। उनकी बाइक तेज रफ्तार में थी। उन्होंने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था और साथ में एक दोस्त मौजूद था। अचानक ब्रेक लगने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक सवार रोड पर बने लोहे के डिवाइडर से जाकर टकरा गए। इस घटना में मिथुन की मौके पर मौत हो गई और उसका दोस्त घायल है। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मिथुन के पिता जंगबहादुर सिंह को जानकारी दे दी गई है। प्लास्टिक के दरवाजे बनाने का काम करता था मिथुन इंस्पेक्टर के मुताबिक मिथुन प्लास्टिक के दरवाजे का काम करता था। वो यहां पर किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार के आने के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी। मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
No tags for this post.