राजपुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर के झींगो से लगे खोडरो जंगल में यात्रियों से भरी बस व ट्रक में मंगलवार की सुबह जबरदस्त भिड़ंत (Bus-truck accident) हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। राहगीरों, बस में सवार यात्रियों व पुलिस द्वारा घायल यात्रियों को राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है, उसका पैर बस के नीचे दब गया था, जिसे बाद में जेसीबी से निकाला गया।
सूरज बस क्रमांक सीजी 15 डीएक्स-5552 मंगलवार की सुबह अंबिकापुर से झारखंड के गढ़वा जाने निकली थी। बस में करीब 2 दर्जन यात्री सवार थे। बस सुबह करीब 11 बजे राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झींगो से लगे खोडऱो जंगल को पार कर ही रही थी कि सामने से तेज रफ्तार (Bus-truck accident) में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईसी 0579 से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सडक़ पर पलट गई, जबकि ट्रक पेड़ से जाकर भिड़ (Bus-truck accident) गया। हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए।
Bus-truck accident: ले जाया गया अस्पताल
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे (Bus-truck accident) की सूचना राजपुर पुलिस को दी। इसके बाद उन्होंने खुद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

सूचना पर नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को राजपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉ. रामप्रसाद तिर्की व टीम द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

दोनों ड्राइवर फरार
इधर हादसे के बाद बस और ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए। हादसे (Bus-truck accident) में अंबिकापुर के हर्राटिकरा निवासी रिंदा देवी का पैर बस के नीचे दब गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। वह शादी समारोह में शामिल होने ग्राम चित्तबिश्रामपुर जा रही थी।
No tags for this post.