बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने मंगलवार को एक संपर्क सभा का आयोजन कर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और तनाव प्रबंधन पर भी चर्चा हुई। सभा की शुरुआत में बूंदी पुलिस के एक जवान के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसपी मीणा ने उपस्थित कर्मियों की ड्यूटी संबंधी और व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी जवान या अधिकारी को कोई समस्या हो तो वे सीधे ऑफिस आकर अवगत करा सकते हैं। संपर्क सभा के दौरान कोटा की मनोचिकित्सक डॉ. पूर्ति शर्मा ने पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ तनाव प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत संवाद किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के दैनिक जीवन में आने वाले मानसिक दबाव, कार्य की जटिलताओं, पारिवारिक जिम्मेदारियों और ड्यूटी के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव के कारणों पर चर्चा की। डॉ. शर्मा ने बताया कि पुलिस का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए मन की स्थिरता और सकारात्मक सोच बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने तनाव कम करने के व्यावहारिक उपाय जैसे योग, ध्यान, नियमित व्यायाम और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। इस संपर्क सभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी श्रीमती उमा शर्मा, वृत्ताधिकारी वृत्त बूंदी, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।


