बुमराह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर बने:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए; मंधाना ने तीसरी बार जीता विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ ईयर

बुमराह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर बने:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए; मंधाना ने तीसरी बार जीता विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ ईयर

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया है। ICC ने सोमवार को इसकी घोषणा की। बुमराह यह टाइटल पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल 71 विकेट झटके हैं। इस टाइटल की रेस में इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस के नाम थे। आखिरी में बुमराह को चुना गया। बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) साल टी-20, वनडे और टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करता है। BGT में झटके थे 32 विकेट, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे
बुमराह ने जनवरी-2025 की शुरुआत में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट झटके थे। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। बुमराह ने साल-2023 के आखिर में पीठ की चोट से वापसी की थी। उन्होंने साल 2024 में 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके थे। बुमराह भारत के लिए एक एक कैलेंडर ईयर में 70 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ने यह कारनामा अपने नाम किया है। अब तक टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष 17 बॉलर्स ने 70 से ज्यादा विकेट लिया है। लेकिन किसी का औसत बुमराह 14.92 के बराबर नहीं रहा है। सा. अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारी में 8-8 विकेट लिए
बुमराह का 2024 में मेमोरेबल मोमेंट भारत का साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराना रहा। दोनों पारियों में 8 विकेट लेकर बुमराह ने प्रोटियाज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 19 विकेट हासिल किए। जिससे भारत को 4-1 से जीत मिली। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए। बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज के दौरान ही बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बन गए। 31 वर्षीय सबसे कम औसत (19.4) से टेस्ट इतिहास में 200 लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है। ————————————————– ICC अवॉर्ड की यह खबर भी पढ़िए… मंधाना तीसरी बार विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ ईयर, मेंस में अजमतुल्लाह को मिला
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब मिला है। उन्होंने पिछले साल वनडे में 4 शतक लगाए। मंधाना ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में 29 रन बनाकर की थी। इसके बाद उन्हें अगले वनडे के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ा था। मंधाना ने 2024 में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 136 रन रहा था।स्मृति के बनाए गए 747 रन एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने पिछले साल 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। मंधाना ने 2024 में 95 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर… भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया है। ICC ने सोमवार को इसकी घोषणा की। बुमराह यह टाइटल पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल 71 विकेट झटके हैं। इस टाइटल की रेस में इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस के नाम थे। आखिरी में बुमराह को चुना गया। बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) साल टी-20, वनडे और टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करता है। BGT में झटके थे 32 विकेट, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे
बुमराह ने जनवरी-2025 की शुरुआत में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट झटके थे। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। बुमराह ने साल-2023 के आखिर में पीठ की चोट से वापसी की थी। उन्होंने साल 2024 में 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके थे। बुमराह भारत के लिए एक एक कैलेंडर ईयर में 70 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ने यह कारनामा अपने नाम किया है। अब तक टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष 17 बॉलर्स ने 70 से ज्यादा विकेट लिया है। लेकिन किसी का औसत बुमराह 14.92 के बराबर नहीं रहा है। सा. अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारी में 8-8 विकेट लिए
बुमराह का 2024 में मेमोरेबल मोमेंट भारत का साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराना रहा। दोनों पारियों में 8 विकेट लेकर बुमराह ने प्रोटियाज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 19 विकेट हासिल किए। जिससे भारत को 4-1 से जीत मिली। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए। बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज के दौरान ही बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बन गए। 31 वर्षीय सबसे कम औसत (19.4) से टेस्ट इतिहास में 200 लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है। ————————————————– ICC अवॉर्ड की यह खबर भी पढ़िए… मंधाना तीसरी बार विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ ईयर, मेंस में अजमतुल्लाह को मिला
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब मिला है। उन्होंने पिछले साल वनडे में 4 शतक लगाए। मंधाना ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में 29 रन बनाकर की थी। इसके बाद उन्हें अगले वनडे के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ा था। मंधाना ने 2024 में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 136 रन रहा था।स्मृति के बनाए गए 747 रन एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने पिछले साल 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। मंधाना ने 2024 में 95 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

​स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *