ग्वालियर में सर्राफा कारोबारी संकेत जैन के गहने और नकदी से भरा थैला बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवकों को शनिवार शाम को ढूंढ निकाला है, जिन्होंने तीन दिन पहले सड़क पर गिरे गहने और नकदी से भरे थैले को उठाकर ले गए थे। थैले में 80 ग्राम सोने का हार और 9 हजार 700 सौ रुपए नकद रखे थे। थैले में रखे हार की कुल कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। स्कूटी पर टंगा थैला गिर गया
यह घटना 12 नवंबर, बुधवार रात करीब 8:15 बजे की है, जब कारोबारी संकेत जैन अपनी एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। अभी वह मुरार सदर बाजार में पहुंचे ही थे कि तभी उनका स्कूटी पर टंगा थैला सड़क पर गिर गया था। स्कूटी से गहने और नकदी से भरे थैला गिरने की यह पूरी घटना बाजार में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके फुटेज के आधार पर पुलिस स्कूटी सवार युवकों की तलाश कर रही थी। दोनों युवक मुरार क्षेत्र के ही निवासी
पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक पूर्व सैनिक है और दूसरा उसका दोस्त है। दोनों मुरार थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। युवकों ने पुलिस को बताया कि थैला मिलने के बाद वे असमंजस में थे कि क्या करें। उन्होंने दावा किया कि वे खुद अपने स्तर पर थैले के असली मालिक को तलाश रहे थे, ताकि उसे वापस लौटा सकें। पुलिस ने दोनों युवकों से गहने और नकदी से भरा थैला बरामद कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया। हालांकि एक्स आर्मी मैन और उसके दोस्त का नाम सामने नहीं आया है। इसके बाद सर्राफा कारोबारी संकेत जैन को थाने बुलाकर पुलिस ने उनका सोने का हार और नकदी सौंप दी।


