गोंडा में फातिमा स्कूल के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर एक पीआरडी जवान के साथ कार सवार दंबगों द्वारा मारपीट की गई। यह घटना 28 अक्टूबर को हुई जिसमें दो युवकों और एक महिला ने पीआरडी जवान अनंत राम को थप्पड़ मारे। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले दबंगों ने पीआरडी जवान के साथ गाली-गलौज की। जब जवान ने उन्हें सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने से मना किया, तो उन्होंने धमकी दी। इसके बाद, जब जवान ने दोबारा गाड़ी हटाने को कहा, तो वे उसके साथ मारपीट करने लगे। यह घटना दोपहर में बच्चों की छुट्टी के समय हुई। पीआरडी जवान अनंत राम स्कूल के बाहर रास्ते को खाली करा रहे थे ताकि बच्चों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। इसी दौरान, एक स्विफ्ट डिजायर कार अवध हॉस्पिटल के पास आकर खड़ी हुई, जिसे हटाने के लिए जवान ने कहा था। मामले को लेकर गोंडा नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि वायरल सीसीटीवी फुटेज उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी कर पूरी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय प्रशासन किसी भी इसके बारे में जानकारी ली जा रही है।


