Budget 2025: मरीजों के लिए कितना बनेगा मददगार साबित होगा बजट, जानिए हेल्थकेयर एक्सपर्ट की राय

Budget 2025: हैल्थकेयर सैक्टर के लिहाज से बजट अच्छा कहा जा सकता है। खासकर कैंसर मरीजों के लिए यह बड़ी राहत लेकर आया है। मौजूदा जरूरतों को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण पहल है, क्योंकि कैंसर की दवाइयां काफी महंगी होती हैं। दुर्लभ बीमारियों और कैंसर मरीजों को राहत देने के लिए सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को उस सूची में शामिल किया है, जिन पर कोई बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी। सस्ती दवा से मरीजों पर आर्थिक बोझ कम होगा। हर जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर खोलने का फैसला गांवों और दूर-दराज के मरीजों के लिए बेहद उपयोगी होगा। कैंसर के मरीजों का इलाज लंबा चलता है, जिससे वे शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Budget 2025: रेलवे में सफर होगा आसान…200 वंदे भारत, 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत ट्रेनें और चलेंगी

कॉलेजों में 10,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा

हर साल मेडिकल कॉलेजों में 10,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा अच्छी है। हमें देश की स्वास्थ्य क्षमता को दो-तीन गुना तक बढ़ाना होगा, जिसके लिए केवल डॉक्टर ही नहीं, बल्कि पैरामेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियनों पर भी ध्यान देना होगा। इस दिशा में पांच स्किल सेंटरों की घोषणा सराहनीय कदम है।

यह भी पढ़ें- Budget 2025: बजट को लेकर सीतारमण और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम से सवाल जवाब

एआई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा

बजट में एआई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा भी एक सकारात्मक पहल है क्योंकि मेडिकल फील्ड में इसकी उपयोगिता काफी अधिक हो सकती है। ‘हील इन इंडिया’ योजना से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने और वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने की घोषणा अच्छा कदम है। इस योजना के तहत एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद और अन्य चिकित्सा पद्धतियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। गिग वर्कर्स को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने से उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *