बरेली के भोजीपुरा में एक युवक ने अपनी बहन की शादी के दौरान घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने शादी की रस्में नहीं रोकीं और दुल्हन को विदा कर दिया। यह घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव की है। भजन लाल की पुत्री मुस्कान की बारात बीती रात आई थी। शादी की रस्में भोजीपुरा के एक बारात घर में चल रही थीं, जहां परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार मौजूद थे। इसी दौरान, दुल्हन के 22 वर्षीय भाई आलोक कुमार घर गए और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिवार के सदस्य किसी काम से घर लौटे, तो उन्होंने आलोक का शव बरामदे में फंदे से लटका पाया। परिजन आलोक को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज ने भोजीपुरा थाने को मेमो भेजकर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस बीच, दुल्हन पक्ष ने बैंड-बाजे रुकवा दिए, लेकिन शादी की सभी रस्में पूरी कीं और रात में ही दुल्हन को विदा कर दिया। आज दुल्हन अपने पति के साथ मायके आ गई। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि युवक आलोक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।


