हरियाणा के चरखी दादरी जिले में आज रविवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे। दादरी जिला ओलंपियन महिला रेसलर खिलाड़ियों के आंदोलन की अगुआई करने वाली जुलाना विधायक विनेश फोगाट का गृह जिला है। जिसके चलते कई खाप पंचायतें व किसान संगठन बृजभूषण के दादरी आगमन पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं राजपूत सभा द्वारा बृजभूषण का जोरदार स्वागत किए जाने की बात कही गई है। आज बौंद कलां में है कार्यक्रम
बता दे कि आज 6 जुलाई रविवार को चरखी दादरी जिले के बौंद कलां में पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो द्वारा हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान भी आमंत्रित किए गए हैं। तैयारियां हो चुकी पूरी
कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में बृजभूषण शरण हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे। जिसके लिए हेलीपेड भी बनाया गया है।
खाप पंचायतें व किसान संगठन जता चुके विरोध
कार्यक्रम में बृजभूषण शरण के आने की सूचना मिलने के बाद से कई किसान संगठनों व खाप पंचायतों के प्रतिनिधि इसका विरोध जता चुके हैं। इन लोगों का कहना है कि बृजभूषण के दादरी आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। फोगाट खाप सचिव कुलदीप फोगाट, फोगाट खाप प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट,एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा प्रदेश संयोजक, भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश रवि आजाद सहित प्रदेश के दूसरी खापों के पदाधिकारी बृजभूषण के आगमन पर आपत्ती जता चुके हैं। इनका कहना है खिलाड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है उसका सम्मान होना चाहिए और जोरदार होना चाहिए। वो एक समाज या क्षेत्र की नहीं बल्कि देश की बेटी है। लेकिन कार्यक्रम में महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को बुलाना समाज के लिए एक नकारात्मक संदेश है।
राजपूत सभा करेगी जोरदार स्वागत
राजपूत सभा चरखी दादरी के जिला प्रभारी पवन सांजरवासियां ने कहा कि खिलाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वो एक किसान की बेटी है। कुछ असामाजिक तत्व व स्वयंभू नेता ही इसका विरोध कर रहे हैं इसके अलावा कोई विरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण का पंवार बत्तीसी खाप जोरदार स्वागत करेगी। साथ ही उन्होंने कहा ये असामाजिक तत्व यदि विरोध करने पहुंच भी गए तो इनका इलाज किया जाएगा।
No tags for this post.