BPSC AE Vacancy 2025: असिस्टेंट इंजिनियर के 1024 पदों के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, जल्द ऐसे करें अप्लाई

BPSC AE Vacancy 2025: असिस्टेंट इंजिनियर के 1024 पदों के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, जल्द ऐसे करें अप्लाई

BPSC AE Vacancy 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इच्छुक उम्मीदवार कल यानी 28 मई 2025 तक आधिकारिक पोर्टल bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कल आवेदन करने का अंतिम दिन है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1024 पद भरे जाएंगे, जिनमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0 में 90 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, सबसे ज्यादा इन विषयों के लिए होगा टीचरों का चयन

BPSC AE Vacancy 2025: रिक्त पदों का डिटेल

सिविल इंजीनियरिंग– 984 पद (महिलाओं के लिए 324 पद आरक्षित)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग– 36 पद (महिला अभ्यर्थियों के लिए 8 पद)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग– 4 पद

BPSC AE Vacancy Eligibility: ये होनी चाहिए योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में फुल-टाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 1 अगस्त 2024 के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। साथ ही अधिकतम आयु में जरुरी छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग (पुरुष): 37 वर्ष
पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग (सभी): 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/जनजाति (सभी): 42 वर्ष

यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0 में 90 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, जानें कितनी सीटों पर कंप्यूटर शिक्षकों की हो सकती है बहाली

BPSC AE Recruitment 2025: इतना लगेगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं बिहार के SC, ST जाति के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। साथ ही बिहार राज्य के सभी स्थायी निवासी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 200 रुपये है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए (40% या उससे अधिक) के लिए 200 रूपये है और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है।

BPSC AE Vacancy: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
लॉग इन कर आवेदन पत्र भरें और सभी जानकारी जांचें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

यह खबर भी पढ़ें:- Delhi Class 11 Admission 2025: 11वीं एडमिशन के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट और पूरा शेड्यूल

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *