BPSC 71st Exam Postponed: BPSC 71वीं की परीक्षा की तारीख बदला, अब इस दिन होगी परीक्षा

BPSC 71st Exam Postponed: BPSC 71वीं की परीक्षा की तारीख बदला, अब इस दिन होगी परीक्षा

BPSC 71वीं की परीक्षा की तारीख एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है। 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 10 सितंबर 2025 को होना था। लेकिन यह परीक्षा अब 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर की जगह अब 10 सितंबर 2025 को ली जाएगी। आयोग ने तिथि में बदलाव का कारण ‘अपरिहार्य प्रशासनिक कारण’ बताया है।

लिखित परीक्षा जुलाई के अंत में प्रस्तावित

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित इन दोनों पदों के लिए मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। हालांकि आयोग की ओर से यह अभी स्पष्ट नहीं है। आयोग सूत्रों का कहना है कि इन तिथियों में परिवर्तन संभव है। बीपीएससी की 71वीं भर्ती प्रक्रिया में इस बार कुल 4.70 लाख उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

1298 पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती अभियान से सरकार खाली पड़े विभिन्न विभागों के कुल 1298 पदों को भरेगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार की होगी,जिसमें केवल सामान्य अध्ययन का एक प्रश्नपत्र होगा। ये परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। इसकी अवधि दो घंटे की होगी। विशेष बात यह है कि इस परीक्षा को केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में लिया जाएगा, यानी इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

किन पदों के लिए हो रही है भर्ती?

इस परीक्षा प्रशासनिक पद जैसे—राज्य प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा, आपूर्ति निरीक्षक, योजना प्राधिकरण, वाणिज्यिक कर अधिकारी, निबंधन पदाधिकारी, परिवहन अधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, शिक्षा सेवा और जिला समन्वयक आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *