Bollywood Wrap Up | टाइगर श्रॉफ ने ‘बेपनाह’ के साथ मचाया धमाल, ‘रामायण’ टाइम्स स्क्वायर पर गूंजा राम का नाम

Bollywood Wrap Up | टाइगर श्रॉफ ने ‘बेपनाह’ के साथ मचाया धमाल, ‘रामायण’ टाइम्स स्क्वायर पर गूंजा राम का नाम
कपूर खानदान से एक दिल को छू लेने वाली खबर आई है, फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी और अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई की घोषणा की है। डेटिंग ऐप पर पहली बार मिले इस जोड़े ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस खुशखबरी को साझा किया, जिसने तब से ऑनलाइन लोगों के दिलों को पिघला दिया है। आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने लिखा, “हम एक ऐप पर मिले थे। मंगलवार को रात 1.15 बजे बातचीत शुरू हुई। हमने उस सुबह 6 बजे तक बात की। और किसी तरह, तब भी, ऐसा लगा कि कुछ ऐसा शुरू हुआ है जो मायने रखता है। 
अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने गुरुवार को अपनी पहली तमिल फिल्म की घोषणा की। फिल्म ‘रूट – रनिंग आउट ऑफ टाइम’ के साथ दक्षिण में इंडस्ट्री में कदम रखने को लेकर उत्साहित अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अपनी पहली तमिल फिल्म की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हूं! बेहद जुनूनी ‘रूट’ नामक एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर।” स्त्री फिल्म और जुबली सीरीज में अभिनय के लिए मशहूर खुराना तमिल फिल्म में अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ नजर आएंगे। रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सूर्यप्रताप एस कर रहे हैं।
…………………………………………………………………………………………………..
रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक ग्लोबल इवेंट है
रामायण ने रचा इतिहास, भारत और अमेरिका में एकसाथ लॉन्च 
रामायण के टीजर के साथ टाइम्स स्क्वायर पर गूंजा राम का नाम
रामायण ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है
देश के 9 शहरों में जोरदार शुरुआत के बाद अब ये कहानी विदेश पहुंच गई 
अमेरिका के न्यूयॉर्क में मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर इसका शानदार लॉन्च हुआ 
दो महाद्वीपों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए रामायण ने 
भारतीय सिनेमा को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है
इतनी बड़ी तैयारी और भव्यता पहले किसी फिल्म में नहीं देखी गई है
…………………………………………………………………………………………………..
टाइगर श्रॉफ ने ‘बेपनाह’ के साथ मचाया धमाल
टाइगर श्रॉफ ने अपना नया सिंगल ‘बेपनाह’ रिलीज़ कर दिया है
टाइगर ने  इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि अपने 
डांसिंग शूज़ पहन लो, बेपनाह आउट हो गया है!”
अपने आदर्श माइकल जैक्सन से प्रेरणा लेते हुए टाइगर ने इस 
गाने में उनकी झलक देते हुए स्टाइलिश और धारदार कोरियोग्राफी की है
…………………………………………………………………………………………………..
शेफाली जरीवाला की मौत को आज 6 दिन बीत गए हैं
शेफाली जरीवाला की मौत से टूटे पति पराग त्यागी
बीती रात उनके पति पराग त्यागी ने इमोशनल पोस्ट साझा किया
जिसमें उन्होंने अपने गम को बयां करने के साथ ही 
शेफाली के बारे में कुछ अनसुनी बातें लिखीं
अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
…………………………………………………………………………………………………..
 
 
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *