Govind Namdev Controversy: 70 साल के दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को सीधे-सीधे चेतावनी देते नजर आए। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मित्रो, कुछ भ्रांतियाँ फैल रही हैं मेरे चरित्र के बारे में। जो मुझे तो कष्ट दे ही रही हैं मेरे स्वजनों को भी व्यथित कर रही हैं। अब, जब तक मैं स्वयं उन पर जवाबी प्रहार नहीं करूँगा, जब तक अपना स्पष्टीकरण मैं स्वयं apne शब्दों में नहीं दूँगा, ये भ्रांतियाँ जड़ की तरह जमी भी रहेंगी, जब-तब यूँही फैलती भी रहेंगी। सो, उपस्थित हूँ मैं अपने स्वच्छ चरित्र की दृढ़ता के साथ…God bless…”
माफी मांगे नहीं तो लीगल नोटिस भेजूंगा
वीडियो में एक्टर गोविंद नामदेव ने कहा कि उनके और 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के अफेयर की अफवाहें झूठी हैं। यह सब उनकी आने वाली फिल्म ‘गौरीशंकर गौहरगंज वाले’ से जुड़ा है, जिसमें शिवांगी उनकी को-एक्ट्रेस हैं। शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक फोटो शेयर की और लिखा, “प्यार की कोई उम्र नहीं होती”, लेकिन फिल्म का जिक्र नहीं किया।
गोविंद नामदेव ने आरोप लगाया कि शिवांगी ने पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया और कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगतीं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
एक्टर की पत्नी ने क्या कहा?
इस मामले पर एक्टर की पत्नी (सुधा नामदेव) ने अमर उजाला से बात की और कहा, “मुझे इन पर कभी भी शक करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। मैंने इनके साथ थियेटर किया है। इंडस्ट्री में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मैं इस तरह की कोई बात कह के सनसनी नहीं फैलाना चाहती। लेकिन शिवांगी वर्मा ने की एक छोटी-सी पोस्ट ने बात का बतंगड़ बना दिया, उस पर अब चुप रहना मुश्किल था। शायद इसलिए उन्होंने (गोविंद नामदेव) इस बात का जवाब खुद दिया है।
No tags for this post.