मथुरा के भूतेश्वर मंदिर के पास मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने गली के कोने पर शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। प्रारंभिक जांच में शव पर किसी प्रकार के चोट या हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि व्यक्ति की मृत्यु प्राकृतिक कारणों या किसी बीमारी के चलते हुई होगी। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि शव के फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए गए हैं ताकि परिजन या परिचित व्यक्ति पहचान कर सूचना दे सकें। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को आसपास के क्षेत्र में पहले कभी नहीं देखा गया था। पुलिस अब आसपास के इलाकों में पूछताछ कर मृतक की पहचान और मौत की परिस्थितियों का पता लगाने में जुटी है।


