लुधियाना में दो गुटों में खूनी झड़प:कपड़े बेच रहे व्यक्ति को साथी सहित पीटा,दातर मार सिर फाड़ा

लुधियाना में दो गुटों में खूनी झड़प:कपड़े बेच रहे व्यक्ति को साथी सहित पीटा,दातर मार सिर फाड़ा

पंजाब के लुधियाना में आज देर शाम चीमा चौक पुल के नीचे कपड़ों की सेल लगाकर काम करने वाले एक व्यक्ति और उसके साथी को कुछ बदमाशों ने जमकर पीटा। उन लोगों ने दातर से हमला कर उस व्यक्ति का सिर बुरी तरह से फाड़ दिया। वहीं पास में खड़े उसके दोस्त पर भी हमला किया। दोनों घायलों को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर देख उन्हें सीएमसी अस्पताल भेज दिया गया। झगड़ा रोका तो बदमाशों ने किया हमला जानकारी देते हुए पीड़ित फरमान ने कहा कि मेरे दोस्त दिलशाद और बंटी ने चीमा चौक पुल के नीचे कपड़े बेचने का ठेला लगाया हुआ था। उस जगह दो गुट आपस में लड़ रहे थे। फरमान ने उन्हें लड़ने से रोका लेकिन जब वह ना माने तो दिलशाद ने पुलिस को सूचित किया। दिलशाद ने पुलिस से कहा कि दोनों गुटों को यहां से ले जाए वह करीब 1 घंटे से लड़ रहे है। पुलिस एक गुट को ले गई जबकि दूसरा गुट वहीं रुक गया। उन्होंने दिलशाद से कहा कि तुम पुलिस को ऐसे क्यों कह रहे थे कि ये लोग चिट्टा बेचते है। सिर पर मारी बोतलें और दातर इसी बात को लेकर उन लोगों ने दिलशाद और बंटी के सिर पर बीयर की खाली बोतलें और दातर मारे। दोनों गुट में पहले भी झड़प हुई थी। वह आपस में बातें कर रहे थे कि एक दूसरे पर पहले भी मामले दर्ज करवाए है। पुलिस मुलाजिम से कहा भी था कि दोनों गुटों को ले जाओ लेकिन पुलिस कर्मी माने नहीं। बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक मारपीट की। बंटी के भाई राजू ने कहा कि मुझे करीब 15 मिनट पहले फोन आया। बंटी ने बताया कि कुछ लोगों ने सिर पर बोतलें मारी है। अब सीएमसी अस्पताल आए है। दोनों के बहुत ज्यादा चोटें लगी है। आरोपियों के बारे अभी हमें भी पता नहीं है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *